T-20 WORLD CUP 2022: पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को चुना रिप्लेसमेंट के तौर पर, जानें

T-20 WORLD CUP 2022: पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को चुना रिप्लेसमेंट के तौर पर, जानें

T-20 WORLD CUP: टी-20 विश्व कप 2022 में मात्र 15 दिन बचें है। ऐसे में सभी टीमें इसको लेकर तैयारी कर रही है। उधर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से टी-20 खेलकर विश्व कप की तैयारी करने में लगी है तो वहीं भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज खेल विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता रही है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज से पहले एक ऐसी घटना घट गई, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश हाथ लगी है। दरअसल, हाल ही में चोट के बाद वापसी किए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर पीठ में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए है। और कुछ ऐसा खबरें भी आ रही कि वो विश्व कप से बाहर हो सकते है। इसी के बाद ये बहस चल रही है कि बुमराह की जगह कौन ले सकता है। पूर्व चीफ सेलेक्टर सबा करीम ने शमी के बजाए दीपक चाहर को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनने का सुझाव दिया है।

जानिए पूर्व चीफ सेलेक्टर ने क्या कहा

पूर्व चीफ सेलेक्टर सबी करीम ने कहा, ''अगर बुमराह फिट नहीं हैं, तो आपको दीपक चाहर को टीम में लाना चाहिए क्योंकि वह स्टैंडबाय लिस्ट में हैं। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो एक बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने के दबाव का सामना कर सकें। यह अच्छा है कि अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर को अवसर मिले हैं।''

बता दें कि हाल ही में बुमराह के चोटिल होंने के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद सिराज को चुना है। हालांकि बीसीसीआई ने बुमराह को टी-20 विश्व कप से बाहर करने का निर्णय अभी नहीं लिया है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड चाहता है कि बुमराह विश्व कप में खेलें। ऐसे में देखना होगा कि बुमराह की चोट कितनी गंभीर है। इससे पहले एशिया कप 2022 के दौरान स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article