हाइलाइट्स
-
17 फरवरी को 2005 में हुआ था पहला पुरुष टी-20 क्रिकेट मैच
-
ऑकलैंड में के ईडन पार्क में 30 हजार दर्शकों के बीच हुआ था मैच
-
2 साल बाद इसी फार्मेट में वर्ल्ड कप टी-20 की हुई थी शुरुआत
T-20 Cricket History: 17 फरवरी किक्रेट इतिहास की वो तारीख है जिसने क्रिकेट को तेज और कम समय में खत्म होने के लिए तैयार कर दिया. आज ही के दिन 2005 में दुनिया का पहला परुष टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पांटिंग ने 55 गेंदों पर 98 रन की आतिशी पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को विजय दिलाई थी. ऑकलैंड ईडन पार्क में खेले गए इस मैच को देखने उस समय 30 हजार लोग पहुंचे थे.
T20 ने दो दशक में बढ़ाई क्रिकेट की लोकप्रियता
कई लोग आज भी टेस्ट क्रिकेट को ही असली क्रिकेट कहते हैं. लेकिन तेजी से भागती दुनिया के साथ क्रिकेट का फास्ट होना भी लोगों को खूब भाया. टेस्ट से वनडे और वनडे से टी-20 प्रारूप में आने के बाद क्रिकेट की लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई. कम समय में मैच का रिजल्ट और चौकों और छक्कों की बरसात इसके फेमस होने की अहम वजहों में से एक है.
क्रिकेट इतिहास का पहला पुरुष टी-20 मैच
दुनिया के पहले टी -20 मैच (T-20 Cricket History) में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 55 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए थे. इन रनों की बदौलत न्यूजीलैंड को 215 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से स्कॉट स्टाइरिस ने भी 39 गेंदों में से 66 रनों की शानदार पारी खेली.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच की शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में माइकल ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे. कीवी टीम 170 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. इस मैच में रिकी पोंटिंग को पहला T20I प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
2007 से शुरू हुआ टी-20 वर्ल्ड कप
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का विश्वकप पहले मैच के 2 साल बाद शुरू हुआ. यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने पहले टी-20 विश्व कप में शतक लगाकर इस फॉर्मेट के रोमांच को और बढ़ा दिया. आज के समय में पूरी दुनिया में क्रिकेट के टी-20 फार्मेट में ही सबसे ज्यादा मैच खेले जाते हैं. वहीं लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट T20 फॉर्मेट में ही होगा.
पहला टी -20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता
टी 20 विश्वकप के पहले ही एडिशन में भारत ने अपना जलवा दिखाया और इस फार्मेट का पहला एडिशन अपने नाम कर लिया. पहले टी-20 वर्ल्ड कप के 1 साल बाद भारत में टी-20 फार्मेट में इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) की शुरूआत हुई. यह विश्व क्रिकेट की सबसे प्रचलित और महंगी लीग है.
अभी तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप
बता दें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है. भारत रोहित शर्मा की कप्तानी टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा.
संबंधित खबर: BCCI Statement On Rohit: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित के हाथ में टीम इंडिया की कमान, BCCI सचिव ने की घोषणा