Syria’s New Rebel Flag: सरकार पलटने के बाद सीरिया में राष्ट्रीय प्रतीकों को बदलने का प्रयास भी शुरू हो गया है। दिल्ली स्थित Syrian Embassy ने अपना नेशनल फ्लैग उतार दिया है। सीरियाई दूतावास ने अब राष्ट्रीय ध्वज के स्थान पर विद्रोही ध्वज लगा दिया है। दूतावास के इस कदम से पता चलता है कि भारत में सीरियाई राजनयिकों ने विद्रोही समूह की सरकार को मान्यता दे दी है।
दिल्ली स्थित सीरियाई दूतावास ने अब हरा-सफेद-काला और लाल झंडा अपना लिया है। आपको बता दें कि यह झंडा जो कभी विद्रोहियों का प्रतीक था, अब सीरिया का राष्ट्रीय ध्वज बनता दिख रहा है।
बर्लिन तक फहराया जा रहा झंडा
आपको बता दें कि नए झंडे का डिजाइन पुराने झंडे से अलग है। पुराने ध्वज में दो हरे तारे थे, जो संयुक्त अरब गणराज्य के तहत सीरिया और मिस्र के एकीकरण (Merge of Syria and Egypt) का प्रतीक थे। सत्ता परिवर्तन और नए झंडे को अपनाए जाने के कारण सीरिया के लोगों में जश्न का माहौल है। सीरियाई विद्रोही समूह के समर्थक बर्लिन, इस्तांबुल और एथेंस जैसे शहरों में भी नया झंडा लहराते देखे गए।
यह भी पढ़े- कांचीपुरम में चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, घटना का CCTVआया सामने
भारत कौन सा रास्ता अपनाएगा?
दिल्ली स्थित सीरियाई दूतावास (Syrian Embassy) में झंडा बदले जाने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि वहां की राजनीतिक पहचान बदल गई है। हालांकि, इस बदलाव के बाद यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि भारत जैसे देश नई सीरियाई सरकार के साथ अपने कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को किस तरह से मैनेज करेंगे।
विद्रोहियों के नियंत्रण में सीरिया
दरअसल, सीरियाई विद्रोहियों ने बशर अल-असद के गढ़ को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने देश छोड़ दिया है और रूस में शरण ले ली है। विद्रोहियों ने पहली बार 27 नवंबर को सीरिया पर हमला किया और 11 दिनों के भीतर दमिश्क पर कब्जा कर लिया। इस अवधि के दौरान, विद्रोही समूहों ने Homs से लेकर Idlib, Aleppo, Hama, Darra और राजधानी Damascus तक अपने झंडे गाड़ दिए।
यह भी पढ़े- Singapore: डी गुकेश न्यू वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इमोशनल हुए, फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को मात दी।