Staleys BioPharma: Syngene 702 करोड़ रुपये में स्टेलिस खरीदेगी बायोफार्मा का कारखाना, पढ़ें विस्तार से

नई दिल्ली। कंपनी सिन्जीन इंटरनेशनल ने स्टेलिस बायोफार्मा के एक विनिर्माण कारखाने का 702 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का करार किया है।

Staleys BioPharma: Syngene 702 करोड़ रुपये में स्टेलिस खरीदेगी बायोफार्मा का कारखाना, पढ़ें विस्तार से

नई दिल्ली। ठेके पर विनिर्माण सेवाएं देने वाली कंपनी सिन्जीन इंटरनेशनल ने स्टेलिस बायोफार्मा के एक विनिर्माण कारखाने का 702 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का करार किया है।

702 करोड़ रुपये में अधिग्रहण

ठेके पर विनिर्माण सेवाएं देने वाली कंपनी सिन्जीन इंटरनेशनल ने स्टेलिस बायोफार्मा के एक विनिर्माण कारखाने का 702 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का करार किया है।

सिन्जीन ने मंगलवार देर रात बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने बेंगलुरु में स्थित यूनिट-3 बायोलॉजिक्स विनिर्माण इकाई का अधिग्रहण करने के लिए स्टेलिस के साथ एक पक्के करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

कोविड-19 के टीके बनाने के लिए शुरू किया गया था कारखाने

इस कारखाने को कोविड-19 के टीके बनाने के लिए शुरू किया गया था। अब इसका नए सिरे से इस्तेमाल मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के विनिर्माण के लिए किया जा रहा है।

सिन्जीन ने कहा है कि वह इस कारखाने पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि सौदा पूरा होने के बाद यह स्थल सिन्जीन के लिए 20,000 लीटर की स्थापित बायोलॉजिक्स दवा पदार्थ निर्माण क्षमता जोड़ेगा।

ये भी पढ़ें :

Kerla News: वियतनाम के राजदूत ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Arthana Binu: अभिनेत्री ने पिता पर लगाया आरोप, जान से मारने की देता है धमकी

5 July Ka Panchang: आज दोपहर इतने बजे से शुरू हो रहा है राहु काल, आज का पंचांग में जानें क्या कहता है आपका राशिफल

72 Hoorain FIR: रिलीज से पहले विवादों में फंसी ’72 हूरें’, इस मामले में दर्ज हुई शिकायत

Jagan Mohan Reddy In Delhi: जगनमोहन रेड्डी प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर करेंगें चर्चा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article