Advertisment

swine flu: एमपी में फैल रहा स्वाइन फ्लू, इंदौर में दो की मौत, यह बरते सावधानी

swine flu: एमपी में फैल रहा स्वाइन फ्लू, इंदौर में दो की मौत, यह बरते सावधानी swine flu spreading in mp, two died in indore, take this precaution

author-image
Bansal News
swine flu: एमपी में फैल रहा स्वाइन फ्लू, इंदौर में दो की मौत, यह बरते सावधानी

भोपाल। प्रदेश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं। इस बीमारी के भोपाल में 7 केस सामने आए हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम में 2 और इंदौर में 34 केस सामने आए हैं। वहीं सागर, विदिशा, राजगढ़, जबलपुर, सीहोर, ग्वालियर, राजगढ़ में एक-एक पाजिटिव मिलने की सूचना दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू की जांच भी लगातार की जा रही है। वहीं पाजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। लेकिन इस बीच लोगों के इस बीमारी से सावधानी बरतने जरूरत है।

Advertisment

यह है बीमारी और बचाव

दरअसल यह बीमारी सूअरों से फैलती है, जो लोगों के श्वसन तंत्र में संक्रमण पैदा कर देती है। इस बीमारी को 1919 में महामारी घोषित किया गया था। इसे एच1एन1 वायरस के रूप में भी जाना जाता है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, ठंड लगना, कमजोरी और शरीर में दर्द शामिल है। डॉक्टरों द्वारा इसके इलाज में आराम करना बताया गया है। वहीं दर्द की दवा व तरल पदार्थ का सेवन करने से लाभ मिलता है। एक जानकारी के मुताबिक देश में हर साल करीब 10 लाख मामले स्वाइन फ्लू के भारत में देखने को मिलते हैं।

hindi news bhopal news Health Department madhya pradesh news swine flu H1N1 Virus swine flu in mp Swine Flu News swine flu prevention swine flu statistics swine flu symptoms
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें