Advertisment

Swine Flu Pandemic: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, इलाज पद्धति बदलने पर भी नहीं मिला फायदा

Swine Flu Pandemic: बिलासपुर के सेंदरी के रिवर व्यू कालोनी में रहने वाली 65 साल की एक बुजुर्ग महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई

author-image
Bansal news
Swine Flu Pandemic: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, इलाज पद्धति बदलने पर भी नहीं मिला फायदा
   हाइलाइट्स
  • महिला का अपोलो अस्पताल में चल रहा था इलाज

  • सेंदरी के रिवर व्यू कॉलोनी की रहने वाली थी महिला

  • स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Advertisment

 Swine Flu Pandemic: बिलासपुर के सेंदरी के रिवर व्यू कालोनी में रहने वाली 65 साल की एक बुजुर्ग महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. महिला की मौत मंगलवार सुबह हुई. बुजुर्ग महिला का इलाज अपोलो हास्पिटल में चल रहा था. महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.

सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की तबीयत पिछले सप्ताह खराब हुई थी. उनकी सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ती ही जा रही थी. महिला के परिजनों ने उन्हें 8 फरवरी को अपोलो हास्पिटल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया था. जब उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उनका स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया गया. इसमें उनके स्वाइन फ्लू (Swine Flu Pandemic) पाजिटिव होने की पुष्टि की गई.

यह भी पढ़ें: Handkerchief or Tissue: रूमाल या टिश्यू? हमारे स्वास्थ्य के लिए कौन सा बेहतर है?

Advertisment

   घर के 8 सदस्यों की हुई जांच

डॉक्टरों ने बताया कि महिला के इलाज की पद्धति भी बदली गई,  लेकिन उसका कुछ फायदा नहीं हुआ. उनकी 13 फरवरी की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट किया गया है. टीम ने उनके परिवार और उसके संपर्क में आने वाले 8 सदस्यों की जांच (Swine Flu Pandemic) की. अगर उनके संपर्क में आया कोई भी शख्स स्वाइन फ्लू संक्रमित मिलता है तो उसके उपचार की व्यवस्था कर नियंत्रण कार्य तेज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Stem Cell Therapy: स्टेम सेल थेरेपी मल्टीपल स्केलेरोसिस के इलाज के लिए आशाजनक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट  

   क्या है स्वाइन फ्लू?

H1N1 टाइप ए इन्फ्लूएंजा एक वायरल इंफेक्शन होता है.  यह इंफेक्शन मूल रूप से सूअरों से मनुष्यों में फैला था. अब यह एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है. स्वाइन फ्लू के लक्षण (Symptoms of Swine Flu) नियमित इन्फ्लूएंजा से काफी मिलते-जुलते हैं. इसमें भी बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द,  दस्त, खांसी और छींक आने जैसे लक्षण शामिल होते हैं.

Advertisment

फ्लू सीजन में बेसिक हाइजीन का ख्याल रखना चाहिए और सर्जिकल मास्क पहनना चाहिए. Swine Flu के कई मामले गर्मी और मानसून सीजन में बढते हैं. इस बीमारी से बचाव के लिए कई टीकों के साथ ही एंटीवायरल ट्रीटमेंट भी मौजूद हैं.

chhatisgarh news apollo hospital Swine Flu News old woman dies of swine swine flu pandemic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें