Advertisment

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर: दो दिनों में 2 और मौतें, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में जारी किया अलर्ट

Swine Flu Deaths in CG: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर: दो दिनों में 2 और मौतें, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में जारी किया अलर्ट

author-image
Harsh Verma
Swine Flu Deaths in CG

Swine Flu Deaths in CG: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले दो दिनों में इस बीमारी से पीड़ित दो लोगों की मौत हो गई है। मनेंद्रगढ़ में 41 वर्षीय व्यक्ति और राजनांदगांव में 37 वर्षीय युवक ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा, 10 दिन पहले राजनांदगांव में ही 4 साल की एक बच्ची की भी मौत हो गई थी।

Advertisment

अगस्त महीने में 6 लोगों की मौत

publive-image

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अगस्त महीने में ही इस बीमारी से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत 9 अगस्त को कोरिया जिले में एक महिला की हुई थी। पिछले एक हफ्ते में 29 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 26 बिलासपुर जिले से हैं। यह आंकड़े स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को दर्शाते हैं।

पिछले 15 दिनों में इस बीमारी से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में कोरिया जिले की 51 वर्षीय महिला, जांजगीर-चांपा जिले की 66 वर्षीय महिला, बिलासपुर जिले की एक महिला, राजनांदगांव की 4 वर्षीय बच्ची, मनेंद्रगढ़ के 41 वर्षीय व्यक्ति और राजनांदगांव के 37 वर्षीय युवक शामिल हैं। यह मौतें 9 अगस्त से 21 अगस्त के बीच हुई हैं।

मनेंद्रगढ़ में स्वाइन फ्लू ने ली कॉलरीकर्मी की जान

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में स्वाइन फ्लू से एक और मौत हो गई है। कॉलरीकर्मी जवाहर लाल (41) को सर्दी, खांसी और तेज बुखार की शिकायत के बाद सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जांच में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="448"]publive-image सेंट्रल हॉस्पिटल ने भेजी स्वाइन फ्लू से मौत की जानकारी[/caption]

उन्हें अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 20 अगस्त को उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों और संपर्क में आने वालों की जांच शुरू कर दी है और सर्दी के साथ तेज बुखार की शिकायत होने पर हॉस्पिटल में संपर्क करने की सलाह दी है।

राजनांदगांव जिले में स्वाइन फ्लू के दो मामलों में मौत

publive-image

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्वाइन फ्लू के दो मामलों में मौत हुई है। पहले मामले में खैरागढ़ के दिलीप कुमार रजक (37) को निमोनिया की शिकायत के बाद छुईखदान शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बेहोशी की हालत में उन्हें राजनांदगांव के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई और 21 अगस्त को उनकी मौत हो गई। दूसरे मामले में डोंगरगढ़ की 4 साल की बच्ची देवी चाहत मंडावी की तबीयत बिगड़ने के बाद जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई और 13 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisment

बिलासपुर क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के मामले ज्यादा मिले

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में 29 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 26 बिलासपुर क्षेत्र के हैं। इनमें से 6 मरीज होम आइसोलेशन पूरा कर चुके हैं और स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 14 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।

स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है और जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनवाए हैं। सर्दी, खांसी और कफ के साथ तेज बुखार से पीड़ितों का स्वाइन फ्लू टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरकारी डॉक्टरों के लिए फरमान: अब निजी अस्पतालों या नर्सिंग होम में नहीं कर पाएंगे प्रेक्टिस, आदेश जारी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें