Free Ambulance: फूड डिलिवरी करने वाले वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए नई सेवा की शुरूआत कर दी है। फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी ने अपने डिलीवरी एग्जीक्युटिव्स तथा उन पर आश्रित परिजनों की सुविधा के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की है।
स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स और उनके परिजनों द्वारा आपात स्थिति में मुफ्त एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 267 4242 पर कॉल कर सकते हैं। अगर कॉल करना मुमकिन नहीं हो तो वे किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में डिलीवरी से पहले या बाद में अपनी पार्टनर ऐप पर SOS बटन को टैप कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाले मंच Swiggy ने बयान में कहा कि डिलिवरी कर्मचारी, डिलिवरी से पहले, उसके दौरान या बाद में आपातकालीन स्थिति में मुफ्त एंबुलेंस सेवा का उपयोग करने के लिए टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या पार्टनर ऐप पर आपातकालीन मदद का बटन दबा सकते हैं।
औसत प्रतिक्रिया समय 12 मिनट
Swiggy ने एम्बुलेंस सेवा पर कहा, ”वर्तमान औसत प्रतिक्रिया समय 12 मिनट है। यानि महज 12 मिनटों के अंदर एम्बुलेंस आपके सामने होगी। कंपनी ने बताया कि इस प्रक्रिया के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। डिलिवरी कर्मियों को केवल अपने पहचान पत्र की पुष्टि करनी होगी। अंत में बताते चलें कि Swiggy ने मुफ्त एंबुलेंस सेवा को सबसे पहले बेंगलुरु, दिल्ली, एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे और कोलकाता में प्रायोग के रूप में शुरू किया था। अब देशभर में इसे लॉन्च कर दिया गया है।