/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Akshay-Tritiya-Gold-Silver-Buying.webp)
Akshay Tritiya Gold-Silver Buying: आज देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। यह दिन किसी भी शुभ काम के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन सारे काम बनते हैं। लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी, नई गाड़ी, घर खरीदना पसंद करते हैं।
अगर आप आज किसी वजह से गोल्ड खरीदने के लिए मार्केट नहीं जा पा रहे हैं तो घबराएं नहीं। आप घर बैठे आसानी से सोने-चांदी के सिक्के या फिर गोल्ड की ज्वेलरी खरीद सकते हैं।
ब्लिंकिट के सीईओ ने किया ऐलान
https://twitter.com/albinder/status/1788548381758914879?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1788548381758914879%7Ctwgr%5Ee3183684580acb47994c4e32295d339708a59319%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fbusiness%2Fswiggy-instamart-blinkit-bigbasket-and-zepto-will-deliver-silver-gold-coins-today-on-akshaya-tritiya-2685896
Blinkit के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अलबिंदर ढींडसा ने कहा, "कल अक्षय तृतीया मना रहे सभी लोगों को पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं। आप 10 मिनट में प्रामाणिक सोने और चांदी के सिक्के, पूजा की जरूरतें, देवता की तस्वीरें, ताजे फूल और बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।"
उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया। बता दें कि ब्लिंकिट का स्वामित्व Zomato के पास है।
स्विगी इंस्टामार्ट का अक्षय तृतीया पर प्लान
इसके अलावा भारत के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म swiggy instamart ने 10 मई को ग्राहकों को सीधे स्विगी इंस्टामार्ट पर सोने और चांदी के सिक्के खरीदने के लिए Malabar Gold and Diamonds और मुथूट एक्ज़िम (मुथूट पप्पाचन ग्रुप) के साथ साझेदारी की है।
Big Basket लेकर आया अक्षय तृतीया ऑफर
बिगबास्केट जो कि टाटा डिजिटल (Tata Digital) का पेरेंट कंपनी है उसने भी अक्षय तृतीया के मौके पर कस्टमर के लिए खास ऑफर लाया है। अब कस्टमर आसानी से सोने-चांदी के सिक्के ऑर्डर कर पाएंगे। कंपनी कस्टमर का ऑर्डर 10 मिनट के भीतर होम डिलीवरी कर देगी।
कंपनी ने इसके लिए तनिष्क (Tanishq) और एमएमटीसी-पीएएमपी (MMTC-PAMP) के साथ समझौता किया है। इस समझौते के बाद यूजर आसानी से सोने-चांदी के प्रोडक्ट ऑर्डर कर पाएंगे।
Zepto भी दे रहा है अक्षय तृतीया ऑफर
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto ने भी अक्षय तृतीया के मौके पर सोने-चांदी के गहने की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी ने नेक ज्वेलरी (Nek Jwellery) के साथ पाटर्नशिप किया है।
अक्षय तृतीया पर क्यों होती है खरीदारी
बता दें कि अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदना की खास परंपरा है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सोने-चांदी की खरीदारी करता है उसे कभी धनसंपदा की कमी नहीं होती है। इस दिन दान देने की भी परंपरा है। यह दिन हिंदू महीने वैशाख के शुक्ल पक्ष के तीसरे चंद्र दिवस पर पड़ता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us