Swiggy Food Order Hike Price: अब खाने के हर आर्डर पर चुकाने पड़ेगें ज्यादा रूपये ! इन शहरों में बढ़ा ये चार्ज

अक्सर फूड डिलीवरी ऐप्स Swiggy, Zomato पर फूड ऑर्डर करते है अगर आप भी ऐसा करते है तो आपको अब पहले से ज्यादा रूपए डिलीवरी पर चुकाने पड़ेगें।

Swiggy Food Order Hike Price: अब खाने के हर आर्डर पर चुकाने पड़ेगें ज्यादा रूपये ! इन शहरों में बढ़ा ये चार्ज

Swiggy Food Order Hike Price: आज कल हर कुछ ऑनलाइन हो गया है तो वहीं पर बाहर से खाना मंगाने वाले कई लोग अक्सर फूड डिलीवरी ऐप्स Swiggy, Zomato पर फूड ऑर्डर करते है अगर आप भी ऐसा करते है तो आपको अब पहले से ज्यादा रूपए डिलीवरी पर चुकाने पड़ेगें। जी हां स्विगी ( Swiggy) कंपनी ने चार्ज में इजाफा कर दिया है। जिसके साथ ही अब खाना आर्डर करना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है।

जाने कितना और कहां बढ़ें दाम

आपको बताते चले कि, स्विग्गी ने पर आर्डर पर ग्राहकों से 2 रुपये अतरिक्त बतौर प्लेटफार्म फीस चार्ज करना शुरू किया है जी हां अगर आप हैदराबाद और बेंगलुरु के ग्राहक है तो आपको स्विगी के हर आर्डर पर अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेगें। अगर आप इन दो शहरों में रहते हैं और कितने का भी खाना आर्डर करते हैं तो आपको 2 रुपये अतरिक्त बतौर प्लेटफार्म फीस चुकाने होंगे। यहां पर कंपनी का कहना है कि, ऐसे दाम बढ़ाने के पीछे कंपनी का मकसद है कि, ग्राहको को बेहतर डिलीवरी सर्विस दे सके। यहां पर कंपनी द्वारा सभी शहरों में बढ़ाए जाने की बात हुई है।

जाने कहां नहीं लगेगा चार्ज

यहां पर कंपनी ने कहा कि, ग्राहकों को सिर्फ फूड आइटम्स पर ही 2 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. Swiggy Instamart पर ये लागू नहीं है. बता दें, कंपनी हर दिन देशभर में 20 लाख से ज्यादा आर्डर डिलीवर करती है. रमजान के महीने में हैदराबाद के लोगों ने 10 लाख बिरयानी और 4 लाख प्लेट हलीम आर्डर किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article