Satna News: नीम के पेड़ से निकला मीठा दूध, चमत्कार या विज्ञान, जानिये क्या है वजह

Satna News: मैहर जिले की वार्ड न. 1 महराजानगर में नीम के पेड़ से दूध की धारा बहने लगी. जिसकी स्थानीय ने पूजा भी है.

Satna News: नीम के पेड़ से निकला मीठा दूध, चमत्कार या विज्ञान, जानिये क्या है वजह

Satna News: मैहर जिले की वार्ड न. 1 महराजानगर में नीम के पेड़ से दूध की धारा बहने पर स्थानीय लोगो ने देवी का चमत्कार मानकर लोगो ने पूजा पाठ शुरू किया है.

वही स्थानीय नपा अध्यक्ष पति संतोष सोनी (Satna News) ने भी मौके पर  इस अदभुत चमत्कार को देखा और इस कड़वे नीम के पेड़ से निकलने वाली दूध जैसी पदार्थ को चेक किया.

तो दूध मीठा होना और नारियल के पानी जैसा स्वाद आ रहा था. लेकिन स्थानीय लोगो ने आज करीब 15 दिनों से यह दूध जैसी धारा देखी जा रही है.

माता का चमत्कार मानते हुए लोगो ने नारियल प्रसाद चढ़ाना सुरु कर आशीर्वाद लेने लगे, लोगो का आस्था निरन्तर बढ़ता जा रहा है।

   क्यों कड़वी नीम के पेड़ से निकला मीठा दूध 

जिस पेड़ में से नारियल पानी के स्वाद के दूध की धारा निकल रही है उसके पीछे कृषि वैज्ञानिकों ने भी कारण बताया है.

कृषि वैज्ञानिकों (Satna News) का कहना है कि " पेड़ उसकी जड़ों से ही पौष्टिक तत्व ग्रहण करता है.

ऐसे में जाइलम द्वारा पौष्टिक तत्वों को पेड़ के तने तक पहुँचाया जाता है. यही जाइलम जब फटता है तो नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है.

   चर्मरोग होते हैं ठीक 

कई लोगों का मानना है कि पेड़ से निकलने (Satna News) वाले इस दूध से चर्म रोग की समस्या खत्म हो जाती है. पेड़ के तने से गिरने वाले पानी पीने लायक रहता है. यही पानी पेड़ के तने में चला जाता है.

यही दूध के रूप में बाहर निकलता है. जिसके इस्तेमाल से चर्म रोग से छुटकारा मिलता है.

Note: बंसल न्यूज़ इस खबर और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article