हाइलाइट्स
-
सांसद स्वाति ने पीए बिभव कुमार की लिखित शिकायत दर्ज की
-
दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति के घर पहुंची और बयान लिए
-
एडिशनल सीपी के नेतृत्व में पुलिस स्वाति के घर 4 घंटे रही
Swati Maliwal Misbehavior Case: सीएम आवास पर बदसलूकी के मामले में आप सांसद स्वाति मालीवाल ने 3 दिन बाद आखिरकार लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया।
Delhi News: Swati Maliwal ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, Kejriwal के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप @SwatiJaiHind @ArvindKejriwal#SwatiMaliwal #arvindkejriwalcmdelhi #delhinews #Vibhavkumar pic.twitter.com/nOahSIpghH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 16, 2024
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाति (Swati Maliwal Misbehavior Case) के घर पहुंचे थे। टीम करीब 4 घंटे तक आप सांसद स्वाति के घर रही और बयान लिए।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार को किया तलब
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार पर सीएम आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट (Swati Maliwal Misbehavior Case) करने का आरोप है।
ये आरोप आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने लगाए हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि स्वाति ने बयान में क्या शिकायत की है।
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव कुमार को नोटिस भेजकर शुक्रवार को तलब (Swati Maliwal Misbehavior Case) किया है।
जानें क्या है पूरा मामला
13 मई की सुबह 9:34 बजे दिल्ली के सीएम आवास से पुलिस के पास एक फोन आया। कॉलर ने सिर्फ एक लाइन में शिकायत दर्ज (Swati Maliwal Misbehavior Case) कराई।
पुलिस ने बताया, ‘हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ CM आवास के अंदर मारपीट की गई है।
उसके बाद लोकल पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस आईं।
हालांकि, इस मामले में उनकी ओर से उस समय कोई शिकायत नहीं दी गई।’
14 मई को संजय सिंह ने कबूल किया कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता (Swati Maliwal Misbehavior Case) हुई।
उन्होंने मीडिया से कहा, ’13 मई को बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई। सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं।
ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी (Swati Maliwal Misbehavior Case) की।’
ये खबर भी पढ़ें: MP Budget Meeting: सीएम मोहन यादव सभी विभागों की एक साथ बैठक नहीं कर सकेंगे, जानें क्या है वजह
ये खबर भी पढ़ें: Q Collar: राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर ने गले में क्या पहन रखा है? इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं खिलाड़ी
लखनऊ में केजरीवाल के साथ दिखे बिभव कुमार
इंडिया ब्लॉक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केजरीवाल और संजय सिंह गुरुवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे।
बिभव को लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ देखा गया।
मीडिया ने स्वाति मालीवाल केस (Swati Maliwal Misbehavior Case) को लेकर केजरीवाल से सवाल किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
इस दौरान दोनों को एक साथ गाड़ी में बैठा देखा गया।