Swami Prasad Maurya: ‘कांंवड़ियों’ पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद हंगामा, VHP ने दी गंगाजल जलाभिषेक की चेतावनी

Swami Prasad Maurya Controversy: कांवड़ियों पर दिए गए विवादित बयान के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने गंगाजल जलाभिषेक की चेतावनी दी है।

_Swami Prasad Maurya Controversy Kanwar Yatra VHP zxc

हाइलाइट्स

  • स्वामी प्रसाद के बयान पर हिंदू संगठनों में रोष
  • मौर्य के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
  • गंगाजल से शुद्धिकरण की मांग, पुलिस तैनात

रिपोर्ट - आलोक राय 

Swami Prasad Maurya Kanwar Yatra Vivadit Bayan: कांवड़ियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के लखनऊ स्थित आवास के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह सुरक्षा विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा उनके घर पर "गंगाजल जलाभिषेक" की चेतावनी के बाद कड़ी की गई।

विवादित बयान के बाद सियासी बवाल 

https://twitter.com/ANI/status/1947241513127157953

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा था, "भगवान शिव तो भोले हैं, लेकिन उनके नाम पर कांवड़िये उपद्रव करते हैं। ये कांवड़िये नहीं, सत्ता संरक्षित गुंडे हैं।"

उनके इस बयान पर देशभर में हिंदू संगठनों का रोष देखने को मिल रहा है। मौर्य ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार कांवड़ियों की हरकतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।

विश्व हिंदू रक्षा परिषद का ऐलान और हंगामा 

https://twitter.com/ANI/status/1948228605949198585

गुरूवार सुबह विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बाबी गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचे और गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को घर तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में रोक दिया और उन्हें प्रदर्शन स्थल की ओर भेज दिया।

पुलिस अलर्ट मोड में

लखनऊ पुलिस ने हालात को देखते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर तीन थानों की फोर्स और पीएसी की तैनाती की है। पुलिस ने मौके पर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा पर सख्ती के दिए संकेत

विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है कि "कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश हो रही है। उपद्रव करने वालों के पोस्टर लगाए जाएंगे और यात्रा के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

Chhangur Baba Case: धर्मांतरण की फैक्ट्री पर सीएम योगी के तेवर सख्त! कहा- बेटियों की आस्था से खिलवाड़ नहीं सहेंगे

Dharma parivartan syndicate Chhnafur Baba Gang CM Yogi Action ed raid zxc

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के ग्लोबल नेटवर्क के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निर्णायक लड़ाई तेज हो गई है। बलरामपुर, आगरा, मेरठ और लखनऊ समेत कई जिलों में फैले इस साजिश का खुलासा होने के बाद अब राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों ने ‘सॉफ्ट टेरर’ के खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article