Swami Prabhupada Birth Anniversary: पीएम ने 125वीं जयंती के अवसर पर दिया एक विशेष तोहफा, जारी किया 125 रूपए का स्‍मारक सिक्‍का

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज यानी बुधवार को स्‍वामी प्रभुपाद Swami Prabhupada Birth Anniversary की 125वीं जयंती के अवसर पर वीडियो....

Swami Prabhupada Birth Anniversary: पीएम ने 125वीं जयंती के अवसर पर दिया एक विशेष तोहफा, जारी किया 125 रूपए का स्‍मारक सिक्‍का

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज यानी बुधवार को स्‍वामी प्रभुपाद Swami Prabhupada Birth Anniversary की 125वीं जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से 125 रूपए के विशेष स्‍मारक सिक्‍के जारी करे और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान केन्‍द्रीय संस्‍कृति मंत्री किशन रेड्डी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1433028604493922306

बता दें कि, स्‍वामी प्रभुपाद ने इस्‍कॉन की स्‍थापना की थी, जिसे हरे कृष्‍ण आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है। इस्‍कॉन ने Swami Prabhupada Birth Anniversary श्रीमद भगवद गीता और अन्‍य वैदिक साहित्‍य का उन्‍नासी भाषाओं में अनुवाद किया है और इस तरह विश्‍वभर में वैदिक साहित्‍य के प्रचार-प्रसार में अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं, स्‍वामी जी ने एक सौ से अधिक मंदिरों की स्‍थापना की और विश्‍व को भक्ति योग के मार्ग की शिक्षा देने के लिए कई पुस्‍तकें भी लिखीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article