स्वामी कैलाशानंद महाराज बने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर

हरिद्वार, 14 जनवरी (भाषा) स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज का बृहस्पतिवार को हिंदू संतों की अग्रणी संस्था निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया गया ।
इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि महाराज समेत सभी 13 अखाड़ों के साधु संत मौजूद रहे।
इस समारोह के दौरान प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सांसद मनोज तिवारी, गायिका अनुराधा पौडवाल, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, राष्ट्रीय स्वयं संघ के इंद्रेश कुमार, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत कई लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने कैलाशानंद गिरि महाराज को चादर ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और आचार्य महामंडलेश्वर बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
भाषा सं दीप्ति
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल