हाइलाइट्स
-
राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का समर्थन
-
बोले- राहुल गांधी ने हिंदू के विरोध में कुछ कहा ही नहीं
-
‘राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान ही नहीं है’
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हिंदुत्व वाला बयान अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। अब ज्योतिर मठ के 46वें शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद उनके समर्थन में उतरे हैं।
‘वीडियो को कांट छांट कर दिखाया गया’
.@BJP4India में "मूर्खो की टोली" जो सिर्फ चौथी पास राजा के वक्तव्य पर भरोसा कर दुष्प्रचार में लग जाती है उन सबको शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की बात अवश्य सुननी चाहिए 👇🏼 pic.twitter.com/RcQ6XLdyUG
— Devinder Gautam (@devinder_gautam) July 8, 2024
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि ‘हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना। हमने उसमें पाया कि वो तो ऐसा कह ही नहीं रहे हैं, वो कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान ही नहीं है।
जब वो साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है, तो फिर उनके ऊपर ये आरोप लगाना कि उन्होंने हिंदू धर्म पर कुछ बात कही है, उनके आधे वक्तव्य को फैला कर के दिखाना, ये दुष्प्रचार है।
उस व्यक्ति ने जब वो बात कही ही नहीं है, उसके लिए उसका विरोध करना और उसे दोषी बनाना गलत है।’
रायबरेली में लगे हिंदू विरोधी पोस्टर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। वे आज (9 जुलाई) लोकसभा क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। यहां पर उनके विरोध में तमाम हिंदू संगठनों ने पोस्टर लगाए हैं।
इन पोस्टर में लिखा कि ‘रायबरेली के हिंदू मतदाताओ ने अपने को हिंसक कहने के लिए नहीं दिए थे आपको वोट, राहुल गांधी किस धर्म के हो जवाब दो.’
राहुल गांधी ने सदन में दिया था ये बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदन में एक बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं।’
खबर अपडेट हो रही है…