/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfergthyjukilo.jpg)
MP News: जहां एक तरफ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग हो रही है। वहीं, दूसरी ओर ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कहना है कि हिंदू राष्ट्र से हमारा कल्याण नहीं होगा बल्कि हमें रामराज्य की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें... Entertainment: दिग्गज एक्टर ने 60 साल की उम्र में रचाई शादी, परिवार और करीबी दोस्त रहे मौजूद
बड़ी माता मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए शंकराचार्य दो दिन के छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे है। इससे पहले उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग को गलत बताते हुए कहा, "हिंदू राष्ट्र से हमारा कल्याण नहीं होगा हमें रामराज्य की आवश्यकता है। जिसमें किसी ख़ास धर्म को विशेष अधिकार नहीं बल्कि सब धर्म के लोगों का कल्याण हो विकास हो। हिंदू राष्ट्र बनने से हिंदुओं की गोलबंदी होगी। जो देश के लिये अच्छा नहीं होगा।"
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले छतरपुर के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर वह एमपी के अलावा कई और राज्यों में भागवत कथा का श्रवण कर रहे है। वहीं, अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। अब उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
यह भी पढ़ें... Malaysia Masters 2023: भारत के खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में की एंट्री
वहीं, कुछ समय पहले जब धीरेंद्र शास्त्री के पर्चा बनाने को लेकर सवाल उठे थे, उस समय शंकराचार्य ने भी शास्त्री के दावों पर सवाल उठाए थे। चमत्कार के दावों पर शंकराचार्य ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर उनके पास इतनी ही शक्तियां हैं तो वे जोशीमठ के घरों में आई दरारों को भर दें, हम उनका माला पहनाकर स्वागत करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us