Swachh Survekshan Gramin 2022: पांच राज्यों को पीछे छोड़ एमपी के भोपाल ने पाया पहला स्थान

पहली बार आए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2022 में पांच राज्यों को पीछे छोड़ते हुए एमपी के भोपाल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। Swachh Survekshan Gramin 2022: Bhopal of MP got the first place, leaving behind five states

Swachh Survekshan Gramin 2022: पांच राज्यों को पीछे छोड़ एमपी के भोपाल ने पाया पहला स्थान

भोपाल। पहली बार आए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2022 में पांच राज्यों को पीछे छोड़ते हुए एमपी के भोपाल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही अब शहरों के बाद मध्यप्रदेश के गांव भी सफाई में नंबर वन बन गए हैं। इससे पहले शहरों की रैंकिंग में प्रदेश के इंदौर शहर ने सफाई का पंच लगाया है। लेकिन इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के मामले में भोपाल इंदौर को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया है। अब 2 अक्टूबर को दिल्ली में अवॉर्ड दिया जाएगा।

पहली बार यह सर्वेक्षण

यहां बता दें कि देश में शहरों की तर्ज पर पहली बार गांवों में भी स्वच्छ सर्वेक्षण किया गया है। इसके अंतर्गत टॉप-3 में मध्यप्रदेश के दो जिले भोपाल नंबर-1 व इंदौर तीसरे स्थान पर है। वहीं वेस्ट जोन में शामिल पांच स्टेट में भी मध्यप्रदेश को पहले स्थान मिला है।

भोपाल के गांव सबसे साफ

इन नतीजों के अनुसार देशभर में भोपाल के गांव सबसे साफ और स्वच्छ हैं। मध्यप्रदेश के साथ गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा के जिलों को पीछे छोड़कर भोपाल ने यह रैंकिंग हासिल की है। इन नतीजों पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है की ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट ज़ोन में भोपाल प्रथम और इंदौर तृतीय रहे, सुजलाम 1.0 कैम्पेन में मध्यप्रदेश को पहला और सुजलाम 2.0 कैम्पेन में चौथा स्थान मिला।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article