MP News: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के नतीजे जारी, इंदौर को 7 स्टार शहर का दर्जा, ओडीएफ डबल प्लस निकायों की संख्या 361 हुई

MP News: केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने शनिवार रात स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणामों का ऐलान कर दिया।

MP News: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के नतीजे जारी, इंदौर को 7 स्टार शहर का दर्जा, ओडीएफ डबल प्लस निकायों की संख्या 361 हुई

भोपाल। MP News: केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने शनिवार रात स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणामों का ऐलान कर दिया। इसमें मप्र एक बार फिर बाजी मारी है। मप्र के इंदौर, भोपाल, महू कैंट, अमरकंटक, नौरोजाबाद एवं बुधनी बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके लिए इनका सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। साथ ही मप्र का भी सम्मान होगा।

ओडीएफ डबल प्लस निकायों की संख्या 361

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य से 378 शहरों भाग लिया था। अब मप्र में ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले निकायों की संख्या 361 हो गई है। यह पिछले साल 324 थी। प्रदेश में खुले में शौच को स्थाई रूप से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 5 लाख 79 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय तैयार कर प्रदान किए गए हैं।

साथ ही प्रदेश में 2500 से अधिक सार्वजनिक शौचालय कॉम्पलेक्स का निर्माण भी कराया गया है।

कचरा मुक्त शहरों में भी बेहतर काम

इसी तरह कचरा मुक्त शहरों की कैटेगिरी में भी मप्र के शहरों ने अच्छा काम किया है। इसमें  मध्यप्रदेश के 158 शहरों को सराहा गया है। वहीं पिछले साल की बात करें तो 99 शहरों को ही कचरा मुक्त शहरों सम्मान मिला था। मप्र में स्वछता में इंदौर को 7 स्टार शहर और भोपाल को 5 स्टार शहर दर्जा मिला है।

ओडीएफ का मतलब

बता दें कि ओडीएफ का मतलब होता है खुले में शौच से मुक्ति, इसके लिए 3 इंडीकेटर बनाए गए हैं।  जिन्हें हम ओडीएफ प्लस, ओडीएफ डबल प्लस और वॉटर प्लस के नाम से जानते हैं।

Vishnu deo Sai: ST मोर्चा की बैठक में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, युवक-युवती सम्मेलन में नए जोड़ों को दी ये सीख

Baikunthpur News: जूनियर डॉक्टरों की सामुहिक छुट्टी पर जाने से इमरजेंसी ड्यूटी को लेकर बढ़ी समस्या

China Patriotic Education Law: जिनपिंग सरकार को लाना पड़ा देशभक्ति का कानून

Shahdol: रेत माफिया का पुलिस टीम पर हमला, TI समेत दो पुलिसकर्मी घायल; अवैध रेत पकड़ने पहुंची थी पुलिस

C-130J Night Landing: वायुसेना ने किया बड़ा कारनामा, कारगिल में रात के अंधेरे में IAF एयरक्राफ्ट की ऐतिहासिक लैंडिंग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article