Suzuki Logo Changed: Suzuki ने 22 साल बाद बदला कंपनी का आइकॉनिक लोगो, जानें नई डिज़ाइन की खासियत और देखें मॉडर्न लुक

सुजुकी ने 22 साल बाद अपना नया लोगो पेश किया है। नया Suzuki Logo अब फ्लैट और मॉडर्न लुक में नजर आएगा। जानें भारत में कब नई Maruti Suzuki कारों पर दिखेगा यह आइकॉनिक बैज और इसमें क्या है खास।

Suzuki Logo Changed: Suzuki ने 22 साल बाद बदला कंपनी का आइकॉनिक लोगो, जानें नई डिज़ाइन की खासियत और देखें मॉडर्न लुक

हाइलाइट्स

  • 22 साल बाद Suzuki ने बदला लोगो
  • Japan Mobility Show में पहली बार दिखेगा
  • भारत में नई SUV से होगी शुरुआत

ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने आखिरकार 22 साल बाद अपना लोगो बदल दिया है। नया Suzuki Logo बिल्कुल मॉडर्न और डिजिटल फ्रेंडली लुक में तैयार किया गया है। अब सवाल है। भारत में यह नया लोगो कब से नजर आएगा?

कैसा है Suzuki का नया लोगो ?

नए सुजुकी लोगो में पुराना "S" शेप बरकरार रखा गया है। लेकिन अब इसमें ग्लॉसी क्रोम की जगह हाई-ब्राइटनेस सिल्वर फिनिश दी गई है। यह फिनिश मैट एल्युमिनियम जैसा दिखता है, जो ज्यादा ईको-फ्रेंडली और मॉडर्न फील देता है।

publive-image

पहली बार कहां दिखेगा?

कंपनी का यह नया लोगो सबसे पहले 'Japan Mobility Show 2025' में कॉन्सेप्ट कार्स पर नजर आएगा। इसके बाद धीरे-धीरे इसे दुनिया भर की नई और मौजूदा कारों पर अपनाया जाएगा।

publive-image

बदलाव क्यों किया गया?

सुजुकी ने अपने कॉर्पोरेट स्लोगन “By Your Side” के तहत यह बदलाव किया है। कंपनी का कहना है कि नया लोगो उनके विजन को दिखाता है, जिसमें ग्राहकों के लिए टिकाऊ और बेहतर प्रोडक्ट्स बनाना शामिल है।

ये भी पढ़े:Eye Health Tips: कमजोर हो रही आंखों की रोशनी ? धुंधला दिख रहा है सबकुछ? इन फूड्स को डाइट में करें शामिल

नए डिजाइन में क्या है खास

नए लोगो को फ्लैट और टू-डायमेंशनल स्टाइल दिया गया है। Volkswagen, BMW, Audi, Nissan, Mazda जैसे ब्रांड पहले ही इस तरह के लोगो अपना चुके हैं। इसका फायदा है कि लोगो मोबाइल स्क्रीन और सोशल मीडिया पर ज्यादा साफ और आकर्षक दिखता है।

publive-image

भारत में कब दिखेगा नया लोगो?

भारत सुजुकी का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हब है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई SUV 'Maruti Suzuki Victoris' इस लोगो को सबसे पहले अपनाएगी। इसके बाद Grand Vitara, Ertiga और Fronx जैसे मॉडल्स पर भी यह नया बैज नजर आएगा।

publive-image

क्रिटिक्स की राय

डिजाइन एक्सपर्ट्स का मानना है कि फ्लैट लोगो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए सही है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि इससे 3D लोगो वाली प्रीमियम फील गायब हो गई है। सुजुकी का यह बदलाव सिर्फ एक डिज़ाइन अपडेट नहीं, बल्कि कंपनी की नई सोच और ग्राहकों से जुड़ाव का प्रतीक है।

ये भी पढ़े: Asia Cup 2025: पाक हार से बौखलाया, अभिषेक शर्मा के X अकाउंट पर रिपोर्ट कर करवाया सस्पेंड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article