SUV Urban Cruiser and Hatchback Glanza की कीमतों में आएगा उछाल, गाड़ियों की कीमत होगा इजाफा

नई दिल्ली। SUV Urban Cruiser and Hatchback Glanza टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने शुक्रवार को कहा कि एसयूवी अर्बन क्रूजर और हैचबैक ग्लांजा की कीमतों में एक मई 2022 से वृद्धि की जाएगी। कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वाहन निर्माण की लागत में वृद्धि होने के कारण गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
अभी अर्बन क्रूजर की कीमत 8.88-11.58 लाख रुपये के बीच और ग्लांजा की 6.39-9.96 लाख रुपये के बीच है। टीकेएम के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘निर्माण लागत बढ़ने के कारण मूल्य वृद्धि करनी पड़ी है। हालांकि हमारे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कुल मूल्यवृद्धि कम ही रखी गई है।’’
इस्पात, एल्युमिनियम और अन्य महंगी धातुओं समेत कच्ची सामग्री की ऊंची कीमतों का असर वाहन विनिर्माताओं पर पड़ा है। इसी क्रम में कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी इस महीने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थीं। इससे पहले टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतें औसतन 1.1 फीसदी बढ़ाई थीं।