World Table Tennis: सुतिर्था और अयहिका ने जीता डब्ल्यूटीटी कंटेडर महिला युगल खिताब, जानें विस्तार से

सुतिर्था और अयहिका मुखर्जी की ने ट्यूनिस में जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

World Table Tennis: सुतिर्था और अयहिका ने जीता डब्ल्यूटीटी कंटेडर महिला युगल खिताब, जानें विस्तार से

नई दिल्ली। सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी कंटेडर टूर्नामेंट के फाइनल में जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

सुतिर्था और अयहिका की जोड़ी ने फाइनल में जापानी जोड़ी को 11-5 11-6 5-11 13-11 से मात दी।

भारतीय जोड़ी ने शनिवार को कोरिया की शिन युबिन और जियोन जिही की जोड़ी को सेमीफाइनल में 3-2 (7-11 11-9 11-9 7-11 11-9) से पराजित किया।

मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष युगल जोड़ी को शनिवार को अपने अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

https://twitter.com/ianuragthakur/status/1673019546482126853?s=20

ये भी पढ़ें :

Permanent Account Number: आज ही करें पैन को आधार से लिंक, नहीं किया तो 30 जून के बाद हो जाएगा निष्क्रिय

Odisha Accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर

FY 2023-24 GDP Rate: चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना: आरबीआई गवर्नर

Bhopal RTO: रिश्वतखोरी मामले में शिवराज सरकार का एक्शन, संजय तिवारी और अनपा खान पर हुई बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article