Sutapa Sikdar: इरफान खान की वाइफ हुईं कोरोना संक्रमित, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Sutapa Sikdar: इरफान खान की वाइफ हुईं कोरोना संक्रमित, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी Sutapa Sikdar: Irrfan Khan's wife got corona infected, shared the information

Sutapa Sikdar: इरफान खान की वाइफ हुईं कोरोना संक्रमित, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मुंबई। लेखक-निर्माता सुतापा सिकदर ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बुधवार को बीमारी के कारण रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सिकदर ने मंगलवार को फेसबुक पर अपने संक्रमित होने की सूचना दी।

इरफान अभिनीत ‘मदारी’ (2016) की निर्माता सिकदर ने अभिनेता की मामी के निधन पर शोक जताया है। मुंबई आने के बाद इरफान और सिकदर इन्ही के पास ठहरे थे। सिकदर (54) ने कहा कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि शहर में होने के बावजूद वह उन्हें (रिश्तेदार को) श्रद्धांजलि नहीं दे पाईं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article