हाइलाइट्स
- विपक्षी सांसदों का निलंबन होगा रद्द
- बजट सत्र में ले सकेंगे हिस्सा
- संसद से आया बड़ा अपडेटस
Budget Session 2024: पिछले संसद सत्र में निलंबित किए गए सभी विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द किया जाएगा और ये सभी सांसद कल 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में हिस्सा ले सकेंगे।
सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये जानकारी दी।
#WATCH | When asked about the revocation of suspended MPs, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "All (suspensions) will be revoked. I have spoken with the (Lok Sabha) Speaker and (Rajya Sabha) Chairman, I have also requested them on behalf of the government…This… pic.twitter.com/F9xWqohPYg
— ANI (@ANI) January 30, 2024
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में 140 से अधिक विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित किया गया था।
146 सांसदों का हुआ था निलंबन
पिछले संसद सत्र के दौरान हंगामा और प्रदर्शन के चलते विपक्ष के 146 सांसदों को संसद से निलंबित किया गया था। ऐसे में अब बजट सत्र से पहले केंद्र ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो राजनीतिक माहौल में संभावित नरमी का संकेत देता है।
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा करने के लिए कुल 146 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित किया गया था। इनमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसद शामिल रहे।
संसद में सुरक्षा में चूक का मामला क्या है?
13 दिसंबर को शून्य काल के दौरान 2 युवक अचानक से दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए और फिर गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस उड़ा दी।
सांसदों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।
संसद के बाहर भी एक महिला और युवक पीले रंग का धुआं उड़ाते गिरफ्तार किए गए। बाद में एक अन्य आरोपी विशाल शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपियों पर UAPA लगाया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री ने दी जानकारी
विपक्षी सांसदों का निलंबन कार्यवाही पर मंडरा रहा एक विवादास्पद मुद्दा रद्द किया जाना तय है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान निलंबित विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द किया जाएगा।