हाइलाइट्स
-
सुप्रीम कोर्ट ने दो आरोपियों को दी जमानत
-
कोल स्कैम में आरोपी हैं निलंबित आईएएस
-
ईडी ने लेवी स्कैम का किया था खुलासा
Chhattisgarh Coal Scam Update: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित कोल घोटाला मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू को जमानत मिल गई है। रानू साहू समेत आरोपी दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जमानत दी है।
RAIPUR COAL SCAM :सुप्रीम कोर्ट से निलंबित IAS रानू साहू को जमान ,दीपेश टांक को भी मिली जमानत#RAIPURCOALSCAM #KOYALAGHOTALA #SupremeCourt #SupremeCourt #Judgment #suspendedIAS pic.twitter.com/hzyBqFwys6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 8, 2024
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले (Chhattisgarh Coal Scam Update) के दो बड़े आरोपियों को बड़ी राहत मिली है।
जहां सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोल लेवी मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली गई है। बता दें कि रानू साहू लंबे समय से जेल में बंद हैं।
ईडी ने दस्तावेज भी किए थे जब्त
बता दें कि ईडी ने जांच के बाद 540 करोड़ के कोल लेवी स्कैम (Chhattisgarh Coal Scam Update) का खुलासा कर छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल ला दिया था।
इस घोटाले में आईएएस रानू साहू और आईएएस समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को अरेस्ट किया गया था।
इसी मामले में कांग्रेस नेता और कुछ कारोबारी भी ईडी की जांच के घेरे में हैं। ईडी के द्वारा इनसे पूछताछ की और इनके घरों पर छापामार कार्रवाई कर कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया है।
रानू समेत इन पर की गई एफआईआर
छत्तीसगढ़ में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने कोल स्कैम (Chhattisgarh Coal Scam Update) मामले में तीन नई एफआईआर की है।
एफआईआर निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई और निलंबित राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ की गई। इन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं। तीनों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में एफआईआर हुई है।
आय से अधिक संपत्ति की हुई पुष्टि
कोल स्कैम (Chhattisgarh Coal Scam Update) मामले में जांच की तो इसमें कई अफसरों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू ने सौम्या चौरसिया और उनके परिवार के नाम 9 करोड़ 20 लाख रुपए की 29 अचल संपत्ति का खुलासा किया है।
इसी तरह रानू साहू पर साल 2015 से 2022 तक करीब चार करोड़ रुपए की अचल संपत्ति खुद के नाम से होना सामने आया है। इसके अलावा पारिवारिक सदस्यों के नाम से संपत्ति खरीदने का आरोप है।
रानू साहू के सेवाकाल में आने से 2022 तक का कुल वेतन 92 लाख रुपए होना बताया गया है, जबकि संपत्ति इससे कई गुना है।
वेतन से कई गुना ज्यादा संपत्ति
जानकारी मिली है कि समीर बिश्नोई के पास साल 2010 से 2022 तक का कुल वेतन 93 लाख रुपए है। इस बीच उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति गोधरा के नाम 5 करोड़ रुपए की कई अचल संपत्ति खरीदी है। जो उनके वेतन से 500 गुना ज्यादा बताई जा रही है।