DR. Swapna Verma: स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए सतना की डॉ. स्वप्ना वर्मा को सुश्रुत अवॉर्ड से सम्मातिन किया गया है।
स्वास्थ्य और चिकित्सा के माध्यम से समाजसेवा की राह पर चल रहीं सतना की डॉ. स्वप्ना वर्मा को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रदान किया।
डॉ. स्वप्ना वर्मा (DR. Swapna Verma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना लाकर उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी भावनाओं का भी ख्याल रखा है।
इससे हर वर्ग के गरीब को अच्छे स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। अब हर गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज का इलाज हो रहा है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आई क्रांति
डॉ. स्वप्ना वर्मा (DR. Swapna Verma) ने डिजिटल प्लेटफॉर्म और मेडिकली स्पीकिंग के एक कार्यक्रम के एक पैनल की चर्चा के दौरान कहा कि
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आई है। स्वास्थ्य क्रांति से अब हर जरूरतमंद और
गरीब जो गंभीर बीमारी का इलाज कराने की सोच भी नहीं सकते थे, वे अब इस योजना का लाभ लेकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
शिविर लगाकर की समाजसेवा
बता दें कि डॉ. स्वप्ना वर्मा (DR. Swapna Verma) सतना जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में समाजसेवा कर रहीं हैं।
डॉ. स्वप्ना वर्मा मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन की संस्थापिका भी हैं। उन्होंने अपनी संस्था के जरिए स्वस्थ सतना समृद्ध प्रकल्प के तहत
272 दिनों में अलग-अलग हिस्सों में शिविर आयोजित की थीं। इन शिविरों में लोगों की नि:शुल्क जांच की और दवाइयों का वितरण भी किया गया।
राष्ट्र निर्माण के लिए तय भूमिका
डॉ. स्वप्ना वर्मा (DR. Swapna Verma) ने कहा कि हमारा देश सेवा के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है। हमारे जैसे लोगों,
कार्यकर्ताओं को जो देश की सेवा में लगे हुए हैं। उनको सही प्लेटफॉर्म में लाने के लिए मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया को धन्यवाद देना चाहती हूं।
डॉ. वर्मा (DR. Swapna Verma) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। जो हमारे मन में सेवा की भावना है, ये उनकी प्रेरणा से ही है।
आज हम अपनी-अपनी भूमिका तय कर रहे हैं, देश में अपना योगदान एक अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी है। इसके लिए हमें अपनी भूमिका पर काम करते रहना चाहिए।