Aarya 2 को लेकर चर्चा में हैं Sushmita Sen, Salman Khan ने एक्ट्रेस की तारीफ में कही यह बात

Aarya 2 को लेकर चर्चा में हैं Sushmita Sen, Salman Khan ने एक्ट्रेस की तारीफ में कही यह बात Sushmita Sen is in discussion about Aarya 2, Salman Khan said this in praise of the actress

Aarya 2 को लेकर चर्चा में हैं Sushmita Sen, Salman Khan ने एक्ट्रेस की तारीफ में कही यह बात

मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'आर्या' के दूसरे सीजन Aarya 2 में शानदार अभिनय के लिए अपनी दोस्त सुष्मिता सेन Sushmita Sen की तारीफ की है। सलमान ने कहा है कि वह सुष्मिता के लिए काफी खुश हैं। सलमान और सुष्मिता ‘बीवी नंबर 1’ और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। 'आर्या' में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने प्रमुख किरदार निभाया है। इस सीरीज़ को 2021 के अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में भारत की ओर से कई श्रेणियों में नामित किया गया था।

सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर सुष्मिता को बधाई दी। सलमान ने आर्या का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “ अरे वाह सुष्मिता आप कितनी खूबसूरत दिखाई दे रही हो। बेजोड़ अभिनय। आपके लिए बेहद खुश हूं।“

यह है कहानी 

राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या' लोकप्रिय डच क्राइम-ड्रामा 'पेनोज़ा' का आधिकारिक रीमेक है। सीरीज़ के पहले सीजन की कहानी सुष्मिता सेन (46) द्वारा निभाई गई आर्या नाम की एक खुशहाल विवाहित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी उस समय एक नया मोड़ लेती है, जब उसके पति एवं दवा कारोबारी तेज सरीन (चंद्रचूड़ सिंह) की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है।

इसके बाद तेज के मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में कथित रूप से शामिल होने को लेकर आर्या और उसके बच्चों के जीवन पर खतरा मंडराने लगता है। शो के दूसरे सीजन में आर्या की आगे की जिंदगी को दिखाया गया है। इस बार एक मां के रूप में आर्या अपराध की दुनिया और दुश्मनों से अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा करती हुई नजर आएगी।

इस सीरीज का निर्माण एंडेमॉल शाइन इंडिया और राम माधवानी फिल्म्स ने किया है। 'आर्या' के दूसरे सीज़न में सुष्मिता सेन के अलावा सिकंदर खेर, विकास कुमार, मेयो सराव, अंकुर भाटिया, आकाश खुराना और दिलनाज़ ईरानी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article