मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही NCB टीम ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन भेजा है। इन दोनों से आज पूछताछ की जाएगी। हालांकी मामले में जांच इतनी आगे बढ़ चुकी है कि हर दिन इस केस से जुड़े कुछ ना कुछ खुलासे हो रहे हैं।
बता दें कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती से भी लगातार हो रही पूछताछ में रिया ने फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के नाम लिए हैं। इस बारे में तस्वीर साफ करने के लिए एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को पूछताछ के लिए तलब किया है। हालांकि इससे पहले इन दोनों से ईडी और सीबीआई पूछताछ कर चुकी है और अब आज एनसीबी इनसे पहली बार पूछताछ करेगी।
Mumbai: Shruti Modi, former business manager of actor #SushantSinghRajput, arrive at NCB SIT office. She was summoned by Narcotics Control Bureau yesterday. pic.twitter.com/8ZqFQn1Rgm
— ANI (@ANI) September 16, 2020
सुशांत मामले में NCB ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार NCB ने शौविक के दोस्त जयदीप मल्होत्रा और गोवा में छापा मारकर क्रिस कोस्टा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से 18 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में सौंप दिया गया। इन दोनों को मिलाकर एनसीबी इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।