आज NCB के सामने पेश होगी रिया चक्रवर्ती, 2 सीनियर ऑफिसर करेंगे पूछताछ

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में अब NCB ड्रग्स एंगल से भी पूछताछ कर रही है। जिसमें रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया गया है। इस दोनों को 9 सितंबर तक रिमांड पर भेजा गया है। अब ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आज सुबह रिया के घर पहुंचक रिया को समन जारी किया। अब रिया कुछ ही देर में एनसीबी के ऑफिस पहुंचने वाली हैं।
#WATCH Mumbai: Actor #RheaChakraborty leaves from her residence. She was summoned by Narcotics Control Bureau (NCB) this morning to join the investigation of #SushantSinghRajput death case. pic.twitter.com/c1QhtYRz2D
— ANI (@ANI) September 6, 2020
एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती को साथ चलने के लिए कहा था और अकेले आने का भी विकल्प दिया था जिसमें रिया ने अकेले आने का विकल्प चुना और वे अब अकेले एनसीबी ऑफिस पहुंच रही हैं। एनसीबी पूछताछ के लिए रिया को भी आज पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है। NCB के दो सीनियर ऑफिसर रिया से पूछताछ करेंगे। शौविक और सैमुअल गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी की तलवार रिया पर लटक रही है।