मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सीबीआई जांच का आंठवा दिन है। आज CBI ने रिया चक्रवर्ती को समन भेजकर पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस बुलाया था, वहां लगभग 3 घंटे पूछताछ के बाद रिया को CBI मुख्यालय लाया गया वहीं सिद्धार्थ पिठानी को भी सीबीआई मुख्यालय लाया गया है।
Mumbai: #RheaChakraborty at DRDO guest house; she reached the guest house earlier today after being summoned by Central Bureau of Investigation in connection with Sushant Singh Rajput's death case. https://t.co/SsNAN2dpNT pic.twitter.com/NLKNBKt4gU
— ANI (@ANI) August 28, 2020
सीबीआई की टीम अभिनेता की मौत के मामले की जांच के लिए शहर में है। टीम ने गुरुवार के दिन रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। खबरों के मुताबिक एजेंसी ने शौविक से लगभग आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर के उनका बयान दर्ज किया था।
CBI की तीन टीमें कर रही अलग-अलग पूछताछ
आज सीबीआई की तीन टीमें अलग-अलग पूछताछ कर रही हैं। जिसमें पहली टीम नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैम्युअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। तो वहीं तीसरी टीम रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही हैं। खबरों के अनुसार अलग-अलग पूछताछ के बाद इन्हें बाद में एक साथ बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।