Sushant Singh Rajput: इस वक्त की बड़ी खबर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Saliyan) से जुड़ी सामने आ रही है जहां पर मौत पर बड़ा खुलासा सामने आया है । जिसके खुलासे में कहा कि, दिशा की हत्या नहीं हुई थी।
जानिए सीबीआई ने क्या किया दावा
आपको बताते चलें कि, सीबीआई ने दावा करते हुए कहा कि, दिशा की हत्या नहीं हुई थी। वह नशे की हालत में 14वीं मंजिल से गिर गई थीं। उनकी हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। ये महज एक हादसा था। नशे में बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो गिरी थीं। बताया जा रहा है कि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने से पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा की 8 जून 2020 की रात को बिल्डिंग की छत से गिरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद कोरोना काल के समय इस मामले को उठाया गया था।
भाजपा नेता ने उठाया था दावा
यहां पर इस मामले पर भाजपा नेता नीतेश राणे ने उस वक्त यह दावा किया था कि दिशा और सुशांत की मौत का आपसी कनेक्शन है। विवादों के बाद इसकी जांच CBI को सौंपी गई। करीब ढाई साल के बाद CBI अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है। दिशा उस समय कई सेलेब्स से बतौर मैनेजर जुड़ी हुई थीं।