Film Kanguva: अगले साल रिलीज होगी सूर्या की फिल्म Kanguva, एक्टर ने जारी किया पोस्टर

Film Kanguva: अगले साल रिलीज होगी सूर्या की फिल्म Kanguva, एक्टर ने जारी किया पोस्टर Film Kanguva: Surya's film Kanguva will be released next year, the actor released the poster

Film Kanguva: अगले साल रिलीज होगी सूर्या की फिल्म Kanguva, एक्टर ने जारी किया पोस्टर

Film Kanguva: साउथ सुपरस्टार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर सूर्या ने आखिरकार अपनी आने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म का ऐलान कर दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सूर्या ने बताया कि उनकी अगली फिचर फिल्म का नाम कंगुवा है और यह अगले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में आएगी।

47 वर्षीय एक्टर ने अपने आने वाली फिल्म का टाइटल मोशन पोस्टर अपने सोशल मीडिया पेजों पर शेयर किया। इस दौरान उन्होंने कैप्शन दिया, “इस शक्तिशाली गाथा पर शिव और टीम के साथ काम करने में बहुत खुशी हुई। #Kanguva का टाइटल लुक शेयर करते हुए खुशी हो रही है।”

10 अलग-अलग भाषाओं में फिल्म होगी रिलीज

फिल्म को डायरेक्टर शिव निर्देशित कर रहे है। फिल्म में सूर्या के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी भी नजर आएंगी। वहीं बताते चलें कि कंगुवा को 10 अलग-अलग भाषाओं में 3डी में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म का बजट ज्यादा

फिल्म पर बात करते हुए स्टूडियो ग्रीन के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने एक इवेंट में कहा था, 'डायरेक्टर द्वारा फिल्म का मोशन पोस्टर देखने के बाद मैं समझ गया कि मैं कोई नॉर्मल फिल्म प्रोड्यूस नहीं कर रहा हूं। यह फिल्म इतने बजट पर बनी है जो सूर्या की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म से तीन गुना ज्यादा है।' इसके साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सूर्या को भी बजट के बारे में पूरी सच्चाई नहीं पता है। हालांकि, वह सेट्स को देखकर जानते हैं।

MI VS KKR: आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, केकेआर संग है मुकाबला

ये है अपकमिंग फिल्में

वहीं बता दें कि फिल्म सोरारई पोटरू के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले सूर्या जल्द ही फिल्म वादिवासल की शूटिंग भी शुरू करेंगे। इसके अलावा सूर्या अक्षय कुमार के लीड रोल में बनने वाली सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक में भी एक छोटी भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article