Suryakumar Yadav: आखिर कब छंटेगा सूर्या की चमक से ग्रहण ! 7 पारियों में 4 बार गोल्डन 0 पर आउट

आईसीसी की टी20 रैकिंग के नंबर 1 स्टार सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आईपीएल के मैदान में इस क्रिकेटर का बल्ला नहीं चल पा रहा है।

Suryakumar Yadav: आखिर कब छंटेगा सूर्या की चमक से ग्रहण ! 7 पारियों में 4 बार गोल्डन 0 पर आउट

Suryakumar Yadav: इन दिनों आईपील का क्रेज काफी तेज है तो वहीं पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की रिपोर्ट सामने आ रही है जहां पर आईसीसी की टी20 रैकिंग के नंबर 1 स्टार सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आईपीएल के मैदान में इस क्रिकेटर का बल्ला नहीं चल पा रहा है। जहां पर वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए तो वहीं पर उनके फैंस समेत उन्हें खुद झटका लगा है।

बेहतर चांस पर नहीं सके ब्लास्ट

आपको बताते चलें कि, सूर्यकुमार यादव बीते दिन मंगलवार को  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल रहे थे जहां पर उन्हें अपने चांस पर ब्लास्ट करने का मौका नहीं मिल पाया और आउट हो गए। बता दें कि, मुंबई को अंतिम 4.1 ओवर में जीत के लिए करीब 33 रन चाहिए थे. सूर्याकुमार तिलक वर्मा के आउट होने के बाद स्ट्राइक पर आए और आते ही उन्होंने फाइन लेग पर छक्का जड़ने के प्रयास में शॉट घु्मा दिया और वहां खड़े कुलदीप यादव ने आसान का कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. नतीजा सूर्याकुमार खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।पढञें

पढ़ें ये खबर भी-

https://bansalnews.com/suryakumar-yadav-became-iccs-best-cricketer-of-the-year-dpp/

आखिर कब खत्म होगा खराब दौर

आपको बताते  चलें कि, वनडे सीरीज के बाद जब उन्होंने आईपीएल की शुरुआत की तो लगता जैसे अब वह अपने बुरे दौर से बाहर निकल जाएंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 15 रन भी बनाए. लेकिन इसकी अगली पारी में वह फिर अपने घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैटिंग पर उतरे तो 1 रन पर आउट हो गए। इसके अलावा जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म और स्टार स्पोर्ट्स के टीवी चैनल पर मौजूद कॉमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स यही चर्चा कर रहे थे कि आखिर यह बल्लेबाज अपने खराब दौर से कब बाहर आएगा।

पढ़ें ये खबर भी- https://bansalnews.com/suryakumar-yadav-will-play-in-ranji-trophy-know-how-his-record-is-plt/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article