एशिया कप के सभी मैचों की फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्या, जानें कितनी है उनकी मैच फीस.?

एशिया कप 2025 का चैंपियन बनने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक दिल छू लेने वाला फैसला लिया. उन्होंन ऐलान किया कि, टूर्नामेंट से मिलने वाली अपनी पूरी मैच फीस वो पहलगाम पीड़ितों और भारतीय सेना को दान करेंगे... सूर्यकुमार ने बताया कि उनकी तरफ से जेस्चर के तौर पर ऐसा किया है. वो व्यक्तिगत रूप से सात मुकाबलों की मैच फीस भारतीय सेना को देना चाहते हैं. आपको बता दें कि BCCI की तरफ से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए 3 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है.. उन्होंने एशिया कप में 7 मुकाबले खेले हैं, इस हिसाब से देखा जाए तो उन्हें करीब 21 लाख रूपए मिलेंगे जो उन्होंने दान कर दिए हैं.. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के लिए एक खिलाड़ी को 15 लाख और वनडे इंटरनेशनल के लिए 6 लाख रुपये प्रति मैच मिलते हैं.. पुरुषों के अलावा भारत की महिला क्रिकेटर्स को भी इंटरनेशनल मैच खेलने पर यही फीस मिलती है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article