नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर भारत बनाम इंग्लैड चौथे टी-20 मैच की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में डेविड मलान को कैच पकड़ते हुए दिखाया गया है। जिसे लेकर अब अंपायर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि उन्हें सॉफ्ट सिग्नल पर आउट दे दिया गया। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि ये सॉफ्ट सिग्नल क्या है।
मामला क्या है?
दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत कर रहे थे। उन्होंने अपनी डेब्यू इनिंग्स में 31 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए। यादव अपने पूरे लय में थे। उन्होंने इस दौरान छह चौके और तीन छक्के जड़े। लेकिन 14वें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डेविड मलान को कैच दे बैठे, हालांकि इस कैच पर अब सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि रिप्ले में देखा गया तो गेंद जमीन को छू गई थी, लेकिन सॉफ्ट सिग्नल के कारण थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा ने आउट दे दिया और उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा।
कोहली ने जताई नाराजगी
इस तरह से आउट दिए जाने के बाद स्वभाविक है कि कोई भी गुस्सा करेगा। विराट कोहली ने भी अंपायर के इस फैसले पर अपनी नाराजगी दिखाई। वहीं कमेंट्री कर रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी तीसरे अंपायर के इस फैसले पर सवाल खड़े किए और कहा कि इस सॉफ्ट सिग्नल के फैसले को बंद कर देना चाहिए।
क्या है नियम?
गौरतलब है कि, जब फील्ड अंपायर को क्लोज कैच में ये पता नहीं चल पाता कि कैच को सही ठंग से पकड़ा गया है या नहीं, तब वह थर्ड अंपायर से मदद मांगता है। इस दौरान उसे अपना सॉफ्ट सिग्नल भी बताना होता है कि खिलाड़ी आउट है या नहीं, सूर्यकुमार के मामले में फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया और इसके बाद वे थर्ड अंपायर के पास गए। थर्ड अंपायर को सही से कैच के सबूत नहीं मिले लेकिन फिर भी यादव को आउट देना पड़ा क्योंकि फिल्ड अंपायर ने पहले ही सॉफ्ट सिग्नल में उन्हें आउट दे दिया था।
फैसला पलटा जा सकता था
हालांकि ICC के नियम में ये भी है कि अगर पूरे सबूत हों कि सॉफ्ट सिग्नल गलत है, तो फिर फिल्ड अंपायर के फैसले को पलटा जा सकता है। यानी सूर्यकुमार के मामले में थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा चाहते तो उन्हें नॉट आउट दे सकते थे। लेकिन वो यह तय नहीं कर पाए कि गेंद जमीन को छू गई है या नहीं। उनके इस फैसले को लेकर दर्शक अब सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।