Surya Nakshatra Parivartan 2023: सूर्य ने किया हस्त नक्षत्र में प्रवेश, अब इस दिन से हो जाएगी मानसून की विदाई

Surya Nakshatra Parivartan 2023: सूर्य ने किया हस्त नक्षत्र में प्रवेश, अब इस दिन से हो जाएगी मानसून की विदाई

Surya Nakshatra Parivartan 2023: सूर्य ने किया हस्त नक्षत्र में प्रवेश, अब इस दिन से हो जाएगी मानसून की विदाई

Surya Nakshatra Parivartan: अभी तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में चल रहे सूर्य ने 28 सितंबर को हस्त नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। ज्यो​ति​षियों की मानें तो सूर्य हर 15 दिन में नक्षत्र बदलते हैं। इसी के चलते अब सूर्य हस्त नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं।

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो जब सूर्य हस्त नक्षत्र में प्रवेश करता है। तो मानसून की विदाई होने लगती है। जब भी सूर्य नक्षत्र बदलता है तो इसका असर सीधे बारिश और प्रकृ​ति पर पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार नक्षत्र परिवर्तन के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा।

हस्त नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री (9893159724) के अनुसार अभी तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में चल रहे सूर्य ने 28 सितंबर को हस्त नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं। आपको बता दें अभी तक उत्तराफाल्गुनी में चल रहे सूर्य स्त्री-स्त्री योग बनाए थे बन रहा है। जो खंड बारिश कराता है। यानि भले ही मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक जोरदार और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, लेकिन ज्योतिष का गणित 15 दिनों के लिए खंड बारिश यानि कहीं-कहीं बारिश बता रहा है।

हालांकि इस दौरान एक बार फिर स्त्री-पुरुष योग बनेगा। जो फिर से बारिश के योग बना सकते हैं।

कब होगी मानसून की विदाई

ज्योतिष शास्त्र में हस्त नक्षत्र में सूर्य के गोचर से मानसून की विदाई मानी जाती है। यानि 28 सितंबर को हस्त नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने पर कहीं—कहीं हल्की बारिश होगी। लेकिन इसी के साथ 11 अक्टूबर को चित्रा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने पर मानसून की विदाई हो जाएगी।

28 सितंबर को एक बार फिर नक्षत्र परिवर्तन करके हस्त्र नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। हालांकि इस दौरान एक बार फिर स्त्री-पुरुष योग बना है। जो फिर से बारिश के योग बना सकता है।

ज्योतिष के अनुसार कब होगी मानसून की विदाई

ज्योतिष शास्त्र में हस्त नक्षत्र में सूर्य के गोचर से मानसून की विदाई मानी जाती है। यानि 28 सितंबर को हस्त नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने पर कहीं—कहीं हल्की बारिश होगी। लेकिन इसी के साथ 11 अक्टूबर को चित्रा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने पर मानसून की विदाई हो जाएगी।

Octorber Panchak 2023: अक्टूबर में इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक, इस दिन होंगे समाप्त

Mahalakshmi Vrat 2023: कल महालक्ष्मी पर करना न भूलें ये उपाय, बनी रहेगी महालक्ष्मी की कृपा

Bhimkund Chhatarpur: मप्र का चमत्‍कारी कुंड, तीन बूंद पानी से मिट जाती है प्‍यास! गहराई बनी रहस्‍य

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर राशि के अनुसार चुनें साड़ी का रंग, वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां, बढ़ेगा सौभाग्य!

Dhanteras 2023: धनतेरस पर करना न भूलें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Surya Nakshatra Parivartan,Surya Nakshatra Parivartan in hindi, hasth nakshatra me surya, astrology, jyotish, Sun will change constellations, astrology rain forcast, news in hindi, astrology, jyotish

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article