Surya Nakshatra Parivartan 2022 : आज बदल जाएगा सूर्य का नक्षत्र, किस नक्षत्र में कैसी होगी बारिश, पढ़ें पूरे नक्षत्र—योग

नई दिल्ली। अभी तक मृगसिरा नक्षत्र में Surya Nakshatra Parivartan 2022 चल रहे सूर्य आज अपना नक्षत्र surya ka gochar परिवर्तन करके आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन अब बारिश Barish के योग बनाने लगेगा। लेकिन अभी 15 दिन तक खण्ड बारिश के योग बनेंगे। इस दौरान बन रहा आद्रा नक्षत्र में स्त्री—पुरुष stri-purush yog योग भी बारिश को प्रभावित होगा। तो चलिए जानते हैं कि इस दौरान आपके सूर्य किन—किन नक्षत्रों में जाएगा और इस दौरान कौन से योग बनेंगे। लोक विजय पंचांग के lok vijay panchang अनुसार सूर्य में नक्षत्रों का प्रवेश बताया गया है।
इन नक्षत्रों में बनेंगे ये योग —
आद्रा नक्षत्र — स्त्री—पुरुष योग
पुनर्वसु नक्षत्र — स्त्री—स्त्री योग
पुष्य नक्षत्र — स्त्री—पुरुष योग
अश्लेषा नक्षत्र — स्त्री—स्त्री योग
मघा नक्षत्र — स्त्री—पुरुष योग
पूर्वा फाल्गुनी — स्त्री—पुरुष योग
उत्तरा फाल्गुनी — स्त्री—पुरुष योग
हत्स नक्षत्र — स्त्री—स्त्री योग
हस्त नक्षत्र में बूढ़ी हो जाएगी बारिश —
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अभी तक मृगसिरा नक्षत्र में चल रहे सूर्य 22 जून को सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे स्त्री—पुरुष योग तो बन रहा है। लेकिन इस दौरान खंड बारिश होगी। इस दौरान सूर्य 6 जुलाई तक सूर्य इसी स्थिति में रहेंगे। इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र प्रवेश करके ये अच्छी बारिश के योग बनाएंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार स्त्री पुरुष योग बारिश के अच्छे योग बनते हैं जबकि स्त्री—स्त्री योग होने पर खंड बारिश की आशंका होती है।
हस्त नक्षत्र में —
ज्योतिषचार्या की मानें तो सूर्य लगभग 15 दिन तक प्रत्येक नक्षत्र में प्रवेश करता है। करीब 4 महीने तक वर्षा ऋतु रहेगी। इस दौरान सूर्य अलग—अलग नक्षत्रों में प्रवेश करेंगे। सबसे अंत में जब ये हस्त नक्षत्र जिसे हाथी भी कहा जाता है। इसमें प्रवेश करेंगे तो बारिश का अंतिम दौर माना जाता है। यानि इस समय बारिश बूढ़ी हो जाती है। इसके बाद 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू होते ही बारिश का दौर थम जाएगा।
Tulsi Plant : घर में मुख्य द्वार पर तुलसी के पौधे लगाने से होते हैं ये लाभ
0 Comments