Surya ka Gochar 2021 : कल सूर्य अपनी नीच राशि में करेंगे प्रवेश, जानें आप पर क्या होगा असर

नई दिल्ली। अभी तक कन्या राशि में चल रहे Surya ka Gochar in Tula 2021 सूर्य 17 अक्टूबर यानि कल से तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में कोर्ई भी ग्रह अपनी नीच राशि में प्रवेश करता है तो अच्छा नहीं माना जाता। इसी तरह तुला में सूर्य की यह स्थिति भी अच्छा फल नहीं देगी। विशेषज्ञों की मानें तो यह परिवर्तन आरोग्यता और अज्ञानता को बढ़ाने वाला होगा। इसी के साथ जिनकी कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी है। उन्हें ही इसका शुभ फल मिल सकता है। बाकी राशियों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है।
सातवें अंक पर होते हैं नीच के
पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार सूर्य को ज्ञान और आरोग्यता का कारक माना जाता है। सूर्य देव पहले अंक यानि मेष पर उच्च के माने जाते हैं। तो वहीं सातवें अंक पर यानि तुला पर नीच के हो जाते हैं। जब यह नीच हो जाते हैं तो आरोग्यता में कमी आकर रोगों के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है।
इन राशि के जातकों को रखना होगा ध्यान
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो जिन जातकों की कुंडली में सूर्य अच्छे हैं उनके तुला संक्रांति या तुला के गोचर से शुभ फल मिलेगा। जबकि जिन राशि के जातकों की कुंडली में इनकी स्थिति अच्छी नहीं है। उन्हें विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।
तुला संक्रांति –
सूर्य का किसी राशि Tula Sankranti 2021 में प्रवेश करने पर उसे उस संक्रांति के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, एक वर्ष में 12 संक्रांति (Sankranti) मनायी जाती हैं। तुला संक्रांति 17 अक्टूबर 2021,दिन रविवार को है। संक्रांति को स्नान दान के लिए खास माना जाता है। इस दिन पितरों के लिए भी दान, पुण्य करने की परंपरा है।