CG Socio-Economic Survey 2023 : महीनेभर चलेगा सर्वे, क्या अब योजनाओं का हो सकेगा बेहतर क्रियान्वयन

CG Socio-Economic Survey 2023 : महीनेभर चलेगा सर्वे, क्या अब योजनाओं का हो सकेगा बेहतर क्रियान्वयन,

CG Socio-Economic Survey 2023 : महीनेभर चलेगा सर्वे, क्या अब योजनाओं का हो सकेगा बेहतर क्रियान्वयन

रायपुर। CG Socio-Economic Survey 2023 : छत्तीसगढ़ में शनिवार से सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 की शुरुआत हुई। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि हमारा हाथ, युवाओं के साथ है।

सर्वेक्षण से विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही अब नवीन सूची में शामिल हो पाएंगे और उन्हें पात्रता के अनुसार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा।

नई-नई योजनाएं बनाने में सहायक

छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023 पर सीएम ने कहा कि आज से छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण अभियान 'छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023' की शुरुआत की है। यह नई-नई योजनाओं को बनाने और उनका बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

सीएम ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 1 से लेकर 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मोबाइल एप से सर्वे किया जाएगा।

बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बताया

सीएम ने कहा कि आज 1 अप्रैल 2023 से हमने बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। पात्र युवा को हर माह 2500 रुपए सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे। साथ ही बेरोजगारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण और रोजगार प्राप्त करने में सहायता करेगा।

बीजेपी पर साधा निशाना

कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा वाले चिल्लाते रहते हैं कि सड़क नहीं बनी। दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री तारीफ करते हैं। PMGSY में अच्छी परफ़ोर्मेंस के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को 100 करोड़ रुपए का इंसेंटिव दिया गया है।

सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास गांधी परिवार के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। भारत सरकार अपनी एक उपलब्धि नहीं बता सकती। छत्तीसगढ़ सरकार जनता के साथ हर स्थिति में खड़ी रही है। जनता का भरोसा हम पर इसीलिए बढ़ा है, हम सदैव जनता के हित में फ़ैसले लेते रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article