Gyanvapi Survey: वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे जारी, 4 अगस्त को कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी

वाराणसी। उ.प्र के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू कर दिया गया है। कोर्ट के फैसले के बाद मस्जिद परिसर का सर्वे कराया जा रहा है।

Gyanvapi Case: उच्चतम न्यायालय ने ज्ञानवापी समिति की याचिका बहाल की, मस्जिद प्रबंधन समिति ने SC से पिछले आदेश में सुधार की मांग की

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू कर दिया गया है। वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद मस्जिद परिसर का सर्वे कराया जा रहा है। पिछले दिनों 4 महिलाओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते

हुए जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार विश्वेश ने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को मंजूरी दी है।

बुजुखाने में कथित शिवलिंग मिलने से गरमाया मामला

वजूखाने को छोड़कर बाकी सर्वे किया जा रहा है। 4 अगस्त को एसआई को रिपोर्ट देनी है। एएसआई ने सोमवार सुबह ज्ञानवापी परिसर पहुंचकर सर्वे का काम शुरू किया। 20 से 30 सदस्य टीम ज्ञानवापी परिसर में पहुंची है। ज्ञानवापी

परिसर में सोमवार सुबह से भारी संख्या में सर्वे टीम ने प्रवेश किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। परिसर के बाहर सुबह से सर्वे को लेकर भारी संख्या में लोगों का जुटान हो गया। इस प्रकार एक बार फिर ज्ञानवापी

विवाद तूल पकड़ने लगा है।

हिंदू पक्ष ने की थी ASI सर्वे की मांग

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए चार टीमों को लगाया गया है। एएसआई के करीब 30 अधिकारियों को इन टीमों में बांटकर सर्वे की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। टीमें परिसर के भीतर की स्थिति का जायजा ले रही है। सर्वेक्षण के दौरान

परिसर के भीतरी भाग में स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। पहली टीम पश्चिमी दीवार का सर्वेक्षण कर रही है। दूसरी टीम गुंबदों का सर्वे कर रही है। वहीं, तीसरी टीम चबूतरा की जांच कर रही है। चौथी टीम ज्ञानवापी मस्जिद के बाकी

परिसर का मुआयना करने में जुटी हुई है। सुबह 7 बजे से सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है।

पूरी प्रक्रिया की हो रही वीडियोग्राफी

ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामों के साथ पहुंची। सुबह 7 बजे से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया। सर्वे टीम के साथ फोटोग्राफर और वीडियोग्राफी टीम भी ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश की। एएसआई

सर्वे टीम पूरे परिसर के सर्वेक्षण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करा रही है। श्रृंगार गौरी के नियमित पूजन की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान विवाद गहराता रहा। इसके बाद हिंदू पक्षकारों की ओर से परिसर के एएसआई सर्वे की मांग

की गई। कोर्ट के आदेश के बाद के पूरे परिसर का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि एएसआई टीम जरूरत पड़ने पर कुछ स्थानों पर खुदाई भी करा सकती है।

प्लॉट नंबर 9130 का सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद के प्लॉट नंबर 9130 की वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी गई है। यह प्लॉट विवादित वुजुखाने से को छोड़कर बाकी हिस्सा है। वुजुखाने में पिछले साल एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान शिवलिंग जैसी आकृति मिली थी।

इसके बाद इसे सील कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में केस चल रहा है। इस कारण जिला जज की अदालत ने इस जगह को छोड़कर बाकी परिसर का एएसआई सर्वे, जांच और खुदाई का आदेश दिया है। सर्वे को लेकर

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की ओर से कहा गया है कि एएसआई की करीब 20 सदस्यीय टीम वाराणसी पहुंच चुकी है।

मंडलायुक्त ने कहा कि सोमवार सुबह 7 बजे से एएसआई की जांच शुरू हो रही है। पहले चरण में सेटलमेंट प्लॉट संख्या 9130 का मौके पर जाकर जायजा लिया जाएगा। परिसर के चारों तरफ की स्थिति की जांच होगी। नाप-जोख का काम

होगा। मौके से एएसआई टीम कुछ सैंपल भी ले सकती है। एएसआई दिल्ली प्रभारी के नेतृत्व में टीम सर्वे का काम करेगी।

ये भी पढ़ें:

Indore Bhuteshwar Mandir: इंदौर के इस मंदिर के सामने होता है अंतिम संस्कार, खिड़की से दिखती है चिता

Chirag-Paras Politics: भतीजे चिराग ने चाचा पारस पर लगाया आरोप, पार्टी की छबि खराब करने को लेकर की बात

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Sahara Refund Portal: सहारा समूह से पैसा लेने के लिए इन दस्तावेजो की जरुरत, रजिस्ट्रेशन का क्या है तरीका, जानें विस्तार से…

Rewa News: बेजुबानों का सहारा बनी रूपा, अपने घर को ही बना दिया जानवरों का केयर सेंटर

MP News: क्रिश्चियन समाज की अनोखी पहल, देश की पहली बहुमंजिला कब्रगाह बनाई, जानिए इसके बारे में

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article