हाइलाइट
-
सरगुजा में माँ-बेटी का रिश्ता हुआ तार-तार
-
माँ ने 8 महीने के मासूम को उतारा मौत के घाट
-
प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक ने की खुदखुशी
-
अमरपुर गांव के खेत में मिली लाश
Sarguja-Bilaspur News:सरगुजा में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. सरगुजा में मां ने 8 महीने के मासूम को मौत के घाट उतार दिया.तो वहीं पेंड्रा में शिक्षक ने की खुदकुशी कर ली है.सिलपहरी गांव के प्राथमिक शाला में शिक्षक पदस्थ था.
संबंधित खबर:
Sarguja News: धान केंद्रों में खुले में रखी है हजारों टन धान, नमी से सड़ने की संभावना
शराबी पति से तंग आकर की बच्चे की हत्या
जानकारी के मुताबिक पति से विवाद के चलते माँ ने मासूम की जान ले ली. बताया जा रहा है कि शराबी पति से तंग आकर नाराज मां ने चाकू से मासूम पर कई वार किए.इस वारदात के बाद से आरोपी मां फरार हो गई है.कुन्नी पुलिस चौकी के सकरिया गांव की घटना है. आरोपी महिला ने चाकू से गला रेत कर अपनी ही मासूम बेटी की हत्या कर दी. इतने से महिला का जब मन नहीं भरा तो उसने बच्ची के पेट पर भी 3 बार चाकू से की वार कर दिया.
संबंधित खबर:
Chattisgarh News: सीएम साय कई कार्यक्रम में होंगे शामिल,प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक आज
शिक्षक ने की खुदखुशी
पेंड्रा में सिलपहरी गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक ने खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक खेत के पास मेड़ पर फांसी लगाकर शिक्षक ने खुदकुशी की है.
सिलपहरी गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक की लाश पेड़ पर फांसी पर लटकी मिली. मृतक का नाम अवनीश साहू बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि अवनीश कल शाम से घर नहीं पहुंचा था।अमरपुर गांव के पास खेत में पेण्ड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.