हाइलाइट्स
-
रायपुर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना
-
छत्तीसगढ़ पी. एल. बने सुरेश रैना
-
7 जून से शुरू होगी प्रीमियर लीग
CGPL Brand Ambassador: छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग होने वाली है। इस लीग का ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना को बनाया गया है। CGPL के ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना रायपुर पहुंचे।
यहां उन्होंने डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात की। इस दौरान रैना को छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाजों की जानकारी दी गई।
बताया जा रहा है कि रैना ने डिप्टी सीएम से व्यक्तिगत तौर पर भेंट की है।
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (CGPL Brand Ambassador) ने डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात की। इस मुलाकात पर डिप्टी सीएम ने कहा कि क्रिकेट रैना ने रायपुर आकर सौजन्य भेंट की है।
रैना को सरकार के कामों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि रैना से व्यक्तिगत तौर पर भेंट हुई है।
स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी रहे मौजूद
रायपुर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर (CGPL Brand Ambassador) बनाया गया है। रायपुर पहुंचे रैना ने डिप्टी CM अरुण साव से मुलाकात की।
मुलाकात में स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बड़े क्रिकेट स्टार सुरेश रैना रायपुर आए।
वे निवास में सौजन्य भेंट करने आए थे। सरकार के कामों की उन्हें जानकारी दी गई। यह भेंट व्यक्तिगत रूप से थी।
ये खबर भी पढ़ें: Raipur Train Accident: कलकत्ता से रायपुर आ रही शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन पर गिरा बिजली का पोल, इतने यात्री गंभीर
जून में शुरू होगी लीग
बता दें कि आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी खेल को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट लीग (CGPL Brand Ambassador) आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ में भी सीजीपीएल शुरू होगा।
सीजीपीएल 7 जून से शुरू होगी। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना को बनाया गया है।