Pune Porsche Crash: आजकल पुणे पोर्श कार हादसा बहुत सुर्खियों में बना हुआ है। इस दौरान अब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्श एक्सीडेंट केस में शनिवार को नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, सुरेंद्र अग्रवाल ने अपने पोते की जगह अपने फैमिली ड्राइवर को बंधक बनाने का आरोप लगाया था।
पुलिस के अनुसार, 18 मई को आरोपी के दादा और पिता ने नाबालिग को बचाने के लिए ड्राइवर को फंसाने की प्लानिंग की थी। इस दोरान दोनों ने ड्राइवर का फोन ले लिया था और उसे 19 से 20 मई तक अपने बंगले में कैद रखा था।
इसके बाद ड्राइवर को उसकी पत्नी ने छुड़ाया था।
सुरेंद्र अग्रवाल ने 23 मई को कहा था कि कार उनका फैमिली ड्राइवर चला रहा था। इसके बाद ड्राइवर से जब पूछताछ हुई थी, तब उसने भी ये बात स्वीकार कर ली थी।
क्राइम ब्रांच कर रही जांच
इस मामले में येरवड़ा थाना पुलिस पहले जांच कर रही थी, जिसमें मामले में लापरवाही बरतने पर येरवड़ा थाने के इंस्पेक्टर राहुल जगदाले और ASI विश्वनाथ टोडकरी सस्पेंड कर दिया गया है।
अब इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है।
पुणे के बाद अब नागपुर में बड़ा हादसा
महाराष्ट्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले के बाद अब नागपुर में बड़ा हादसा हो गया।
यहां पर एक बेकाबू कार ने एक बच्चे समेत 3 लोगों को कुचल दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान भीड़ ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने ड्राइवर समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।