/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-2-2.jpg)
Surat Sadak Hadsa: गुजरात (Gujarat Road Accident) के सूरत में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां फुटपाथ पर सो रहे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी लोग पेशे से मजदूर हैं और राजस्थान के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार देर रात सूरत में किम मांडवी रोड पर हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को रौंदते हुए पलट गया।
इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना में एक छह महीने की बच्ची को चमत्कारिक ढंग से सुरक्षित बचाया गया है। हालांकि बच्ची के माता-पिता ने जान गंवा दी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us