Surat Diamond Viral Video: जब सड़क बिखरे हीरे बटोरने लगी ऐसी होड़, सच्चाई सामने आई तो उड़े होश

सड़क पर हीरों को किसी व्यापारी ने फेंक दिया, जैसे ही लोगों को सड़क पर बिखरे हीरे दिखाई दिए सब इसे बटोरने लगे। इसका  वायरल वीडियो सामने आया है।

Surat Diamond Viral Video: जब सड़क बिखरे हीरे बटोरने लगी ऐसी होड़, सच्चाई सामने आई तो उड़े होश

गुजरात। Surat Diamond Viral Video  एक से बढ़कर एक वाकए सामने आते ही रहते है यहां पर गुजरात के सूरत जिले के वराछा क्षेत्र में ऐसा ही अजीबोगरीब वाकया सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हंसने लगे। यहां पर सड़क पर हीरों को किसी व्यापारी ने फेंक दिया, जैसे ही लोगों को सड़क पर बिखरे हीरे दिखाई दिए सब इसे बटोरने लगे। इसका  वायरल वीडियो सामने आया है।

क्या हुआ वायरल वीडिय़ो

सूरत के वराछा क्षेत्र से यह वीडियो सामने आया है जिसमें अफवाह फैल गई कि, हीरे का पैकेट किसी हीरा व्यापारी ने नुकसान होने की वजह से सड़क पर फेंक दिया है। ये बात पता लगते ही हर कोई आसपास के इलाकों के लोग सड़कों पर इन्हें तलाशने के लिए निकल पड़े।

https://twitter.com/i/status/1705810320286245212

सड़क पर अचानक लोग जमा हो गए और हीरे ढूंढने लगे। सड़कों पर लोग हीरे तलाशते दिखे तो कुछ लोगों ने बाज़ार की सड़क से धूल भी उठा ली। कुछ लोग हीरे ढूंढने में भी कामयाब रहे, लेकिन वे नकली पाए गए।

नकली हीरो से हो गया प्रैंक

यहां पर सड़क पर बिखरे हीरों को बटोरने के बाद जब किसी ने चेक किया तो नकली हीरे की वजह से सबके साथ प्रैंक हो गया। सच्चाई सामने आई तो लोगों में गुस्सा भी दिखाई दिया। सड़क से हीरे उठाने वाले लोगों का कहना था कि उनके साथ किसी ने मजाक किया है।

वहीं पर वायरल वीडियो पर कई रिएक्शन सामने आए है जो बेहद ही मजेदार है।

Haryana Hukka Ban: प्रदेशभर में बंद हुए होटलों और बार में हुक्का, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

MP Weather Update: मानसून की विदाई के पहले भीगेगा मध्यप्रदेश, कब होगी विदाई, अगले 24 घंटे का हाल

Aaj Ka Panchang: मंगलवार को लग रहा है श्रवण नक्षत्र, शुभ काम करने से पहले जान लें राहुकाल

Exam Tips: परीक्षा में होती है टेंशन तो मदद करेगी ये 3 टिप्स

WhatsApp channel Feature: आप भी बनाएं वॉट्सऐप चैनल, जल्द मिलेगा यूजर्स को रिप्लाई करने का ऑप्शन

diamond on surat road, surat diamond news in hindi, american diamond, Diamond, Diamond in Surat,
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article