Surajpur News: कुएं में गिरे युवक का शव अब तक नहीं निकला, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम- पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

Surajpur News: सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र में जुए पर छापेमारी के दौरान युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे जाम कर दिया।

Surajpur News

Surajpur News

हाइलाइट्स 

  • सूरजपुर में तनावपूर्ण माहौल जारी
  • युवक की मौत से भड़के ग्रामीण
  • हाईवे जाम, पुलिस पर कार्रवाई की मांग

Surajpur News: दिवाली के दिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना के बाद तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। युवक का शव अब तक बाहर नहीं निकाला गया है, जिससे आक्रोश और बढ़ गया है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 43 पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

जुए पर छापेमारी के दौरान हुई थी घटना

जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस पर जयनगर थाना पुलिस ने कुंज नगर इलाके में छापेमारी की। पुलिस को देखकर जुआरी मौके से भागने लगे, इसी दौरान एक युवक कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई में हुई अफरातफरी के कारण यह हादसा हुआ।

रात में थाने का घेराव और पत्थरबाजी

घटना के बाद गांव में भारी तनाव फैल गया। देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण जयनगर थाने पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीड़ ने थाने का घेराव करते हुए तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ ग्रामीण भी घायल हुए हैं। इसके बाद से पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है और क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है।

[caption id="attachment_917850" align="alignnone" width="1164"]Surajpur News Surajpur News[/caption]

शव निकालने में देरी से भड़का जनाक्रोश

सोमवार सुबह तक भी युवक का शव कुएं से नहीं निकाला गया था, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर शव को निकालने में देरी कर रही है। इसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, परिजनों से बैठक जारी

तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सूरजपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वे परिजनों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:  CG Naxal Spokesperson: नक्सली सरेंडर से बौखलाया माओवादी संगठन, केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने रूपेश और सोनू को बताया गद्दार

सूरजपुर में भारी पुलिस बल की तैनाती

घटना के बाद से पूरे कुंज नगर इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त जवानों को भी बुलाया है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:  Business Idea: इस प्रोडक्ट से सिर्फ एक दुकान से हर महीने होगी 5 लाख की कमाई, जानिए कैसे शुरू करें यह शानदार बिजनेस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article