हाइलाइट्स
-
सूरजपुर में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा
-
रिंग रोड किनारे स्थित घर में जा घुसी कार
-
मदगिरी इलाके में परशुराम मंदिर के पास का मामला
Surajpur News: सूरजपुर जिले में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार रिंग रोड किनारे बने घर में जा घुसी. इस हादसे में घर के बाहर खाट में बैठी एक महिला और कार ड्राइवर की मौत हो गई है. तो वहीं महिला के साथ बैठे दो बच्चे और कार सवार 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हरा सोना की खरीददारी जारी: अब तक संग्राहकों के खाते में पहुंचा इतना पैसा, सीएम साय ने दी ये गारंटी
टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे
यह घटना (Surajpur News) नमदगिरी क्षेत्र में परशुराम मंदिर के पास की बताई जा रही है. जहां रात करीब साढ़े 8 बजे यह हादसा हुआ. टक्कर के बाद कार पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए. हादसे में 42 साल की महिला और चालक की मौत हो गई है. वहीं घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं जिस महिला की हादसे में मौत हुई है उसके बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य लोगों की गंभीर चोट नहीं आई है. सभी का इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने के चलते हादसे हुआ है. ड्राइवर कार को काबू नहीं कर सका और सड़क से कार उतारकर घर में घुसा दिया. कार सवार लोग अंबिकापुर के बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर: एनकाउंटर से डरकर किया आत्मसमर्पण, संगठन में भेदभाव की कही बात