सूरजपुर : जिला मुख्यालय से सटे ग्राम उच्चडीह बसदेई स्थित अशोक कोल्ड स्टोरेज/गोदाम में देर रात लगभग 2 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
आग बुझाने के दौरान दमकम कर्मी को लगा करंट
बता दें कि आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मियों में शामिल एक कर्मचारी को करंट लगने उसकी हालत गंभीर गई। फिलहाल घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। आग बुझाने का कार्य जारी है।
दूसरे जिलों में आई फायर ब्रिगेड के वाहन
आग बुझाने के लिए दूसरे शहरों से आए दमकल के वाहन बता दें सूरजपुर की दो, एसईसीएल विश्रामपुर की एक और अंबिकापुर की एक अग्निशमन गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर कार्यरत है।
घटना स्थल पर पहुंचने के लिए अभी भी रास्ता न होने की वजह से जेसीबी की मदद से रास्ता बनाया जा रहा है । ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।