NEET-UG Paper Leak Case: केंद्र ने नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर अपना जवाब पेश किया है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) और सीबीआई (CBI) से पेपर लीक होने के टाइमिंग और परीक्षा के टाइमिंग के बीच के समय के बारे में जानकारी मांगी थी. इसी बीच अब सरकार और NTA ने हलफनामे में जवाब दिया है.
#ब्रेकिंग: नीट यूजी मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
कहा कि आईआईटी मद्रास का डेटा एनालिटिक्स कोई असामान्यता या कोई बड़े पैमाने पर कदाचार नहीं दिखाता है #NEET_परीक्षा #SupremeCourt pic.twitter.com/Qz50JcbJAi
— बार & बेंच – Hindi Bar & Bench (@Hbarandbench) July 10, 2024
केन्द्र सरकार दोबारा परीक्षा के समर्थन में नहीं
केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि वह नीट का एग्जाम फिर से कराने के पक्ष में नहीं है. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दोषी किसी भी स्टूडेंट को कोई लाभ न मिले सके. केंद्र ने कहा कि परीक्षा में कोई बड़े पैमाने पर गड़बड़ी नहीं हुई है. जुलाई 2024 के तीसरे हफ्ते से काउंसलिंग शुरू होगी. इस दौरान अगर पाया जाता है कि किसी भी छात्र ने गलत तरीके से एग्जाम पास किया है तो उसका परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया जाएगा.
‘लाखों छात्रों पर न डाला जाए नई परीक्षा का बोझ’
हलफनामे में कहा गया है कि सरकार समाधान खोजने के लिए चौतरफा प्रयास कर रही है, साथ ही ये सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी दोषी उम्मीदवार को कोई फायदा न मिले। ये भी सुनिश्चित किया जाए कि 23 लाख छात्रों पर सिर्फ आशंकाओं की वजह से एक नई परीक्षा का बोझ न डाला जाए।
‘छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध सरकार’
केंद्र सरकार ने हलफनामे में कहा कि सरकार सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए एक मजबूत परीक्षा प्रक्रिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सार्वजनिक परीक्षाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए, संसद ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 लागू किया है।
2 लोगों की गिरफ्तारी
CBI ने NEET UG पेपर लीक और गड़बड़ी के केस में बिहार से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। नीट कैंडिडेट सनी कुमार और एक दूसरे नीट कैंडिडेट के पिता को पटना से अरेस्ट किया है। रंजीत ने नीट परीक्षा के लिए अपने बेटे की सेटिंग कराई थी। नीट परीक्षा पेपर लीक केस में CBI पटना, गोधरा और हजारीबाग से कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पेपर लीक की गुत्थी सुलझा रही है।
संजीव मुखिया को ढूंढ रही CBI
CBI सनी कुमार और नीट कैंडिडेट के पिता से पूछताछ करेगी। वहीं दूसरी ओर पटना के संजीव मुखिया को पेपर लीक गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। CBI उसे ढूंढ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में कहा, मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, जमानत रद्द पर क्या बोले
CBI को हाल ही में झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किए गए अमन सिंह की रिमांड मिली है। आरोपी अमन सिंह के अलावा CBI चिंटू, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन से पूछताछ कर रही है। अब तक पेपर लीक मामले में कई सवालों के जवाब CBI को नहीं मिले हैं।