दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. SC ने केजरीवाल को ED के मामले में जमानत दे दी है. आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर ये सुनवाई हुई. आप कार्यकर्ताओं में इसे लेकर खुशी का माहौल है. AAP ने एक्स पर फैसले को लेकर पोस्ट भी किया है. हालांकि CBI वाला मामला अब भी कोर्ट में पेंडिंग है.जिसके चलते केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आएंगे. CBI वाले मामले में तीन सदस्यों की बेंच 17 जुलाई को सुनवाई करेगी.